गाड़ी रोककर लूट करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

0
1804
  • पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी बालोद के नेतृत्व में बालोद पुलिस को मिली सफलता लूट के 03 आरोपी गिरफ्तार।
  • थाना बालोद क्षेत्र के दैहान जंगल के पास ट्रक को रोक कर प्रार्थी से मोबाईल और पैसे लूट कर आरोपी द्वारा चाकू से किया गया था हमला।
  • अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल एवं थाना बालोद से बनाये थे विशेष टीम।
  • त्रिनयन एप से मिली विशेष सफ़लता
  • सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों का शिनाख्त।

 

दिनांक 29.06.2024 को दोपहर 12ः30 को प्रार्थी राजभान साकेत पिता स्व. श्री मयकू प्रसाद साकेत उम्र 47 साल निवासी कतरा थाना गढ. जिला रिवा म.प्र. हाल ट्रक ड्रावयर गिधाली दल्लीराजरा जिला बालोद ट्रक लेकर धमतरी से दल्लीराजरा जा रहा था कि बालोद दैहान जंगल के पास तीन व्यक्ति उसके ट्रक के सामने अपने मोटरसायकल को लगाकर उसे रोके और उसके ट्रक में चढकर उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके जेब में रखे 1550 रूपये एवं टेक्नो कंपनी का मोबाईल लूट लिए उसी दौरान उसमें से एक व्यक्ति चाकू निकाल कर उसके गले के पास हमला कर दिया। प्रार्थी घबराकर ट्रक लेकर वंहा से कुसुमकसा गया जंहा कुछ लोग खून से लथपथ उसे जिला अस्पताल बालोद भर्ती कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 346/2024 धारा 394 34,भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक,  एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद  देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम बना कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु टीम बनाकर विवेचना में लगाया गया। टीम द्वारा घटना स्थल से बालोद टाउन के देशी शराब दुकान, पेट्रोल पंप अन्य स्थानो का त्रिनयन एप की मदद से 25 से 30 सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर संदेहियो के हुलिया के आधार पर प्रार्थी को दिखाया गया जिसमे आरोपियो की पहचान हई जिससे टीम द्वारा 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियो के कब्जे से 01 नग मोटरसायकल , एक नग लोहे का बटन चाकू,, नगदी लूट का रकम 750 रूपये बरामद किया।

आरोपियों के नाम पताः- 

1. निरज धु्रवे पिता चतुरसिंह धु्रवे उम्र 26 वर्ष पता-रोशन नगर वार्ड 20 बालोद पाररास थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग)

2. मनीष कुमार यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष पता-वार्ड क्र 12 गंजपारा दषौदी तालाब बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग)

3. प्रशांत सोनी उर्फ चीकू मोनू पिता रमेंश सोनी उम्र 30 वर्ष पता- मरार पारा बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग)

उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में विशेष भूमिकाः-

थाना बालोद – थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रवि पाण्डेय,, उ0नि0 श्रीमति कमला यादव, स0उ0नि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक हरिषचंद सिन्हा,,आरक्षक भोप सिंह साहू, मोहन कोकिला, वेदप्रकाश भुआर्य ,ठनेष टेमार्य, लोकेश, की सराहनीय भूमिका रही है।

सायबर सेल टीम:- सायबर सेल प्रभारी उ0नि0 जोगेन्द्र साहू, आरक्षक पूरन देंवागन ,आरक्षक विपिन गुप्ता आरक्षक आकाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही है ।