बालोद – पुलिस अधीक्षक जिला-बालोद द्वारा दिनांक 16.07.2021 को जिला-बालोद थाना-मंगचुवा एवं पुलिस चौकी संजारी तथा पिनकापार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना/पुलिस चौकी के निरीक्षण दौरान उनके द्वारा थाना के समस्त अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। थाने समस्त आमलखा एव उनका रख-रखाव उत्तम पाया गया तथा थाना में चाक-चौबंद व्यवस्था पाये जाने तथा रूचि लेकर उत्कृष्ट कार्य किये जाने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी मंगच्वा उप निरीक्षक दिलीप नारायण नाग को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया तथा सी.सी.टी.एन.एस. के आरक्षक ओमप्रकाश कौमार्य कमांक 297 का कार्य भी उत्कृष्ट पाये जाने से उन्हें भी नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा थाना में पदस्थ पुलिस जवानों के समस्याओं एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु ऑपरेशन कवच के संबंध में ग्रामीणजनों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
थाना-मंगचुवा जिला-राजनांदगांव का सरहदी थाना होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम में निरंतर एवं प्रभावी भ्रमण तथा गस्त किये जाने तथा महिला संबंधी अपराधों में तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी मंगचुवा को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम-मंगचुवा, संजारी में साप्ताहिक बाजार के दौरान ग्रामीणों एवं बच्चों से मिलकर उनका हालचाल पूछा गया एवं बच्चों को टॉफी वितरित किया गया तथा बच्चों को अपनी पढ़ाई में विशेष ध्यान दिये जाने एवं जीवन में आगे बढ़ने के संबंध में प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस चौकी संजारी एवं पिनकापार के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं/बच्चों पर होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा ग्रामीणों से मेल-जोल अच्छा रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।