इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के लाइफ लाइन एक्सप्रेस के समापन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
63

इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था आयोजन

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के लाइफ लाइन एक्सप्रेस के 220 वें प्रोजेक्ट के समापन समारोह सेमरा में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन शामिल हुए |

विदित हो की इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के लाइफ लाइन एक्सप्रेस के 220 वें प्रोजेक्ट के तहत जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरा में सभी चिकित्सा सुविधाओं से लैस लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न रोगों का उपचार विगत एक पखवाड़े से किया जा रहा था जिसका आज समापन किया गया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप बस्तर जैसे दूरस्थ आदिवासी अंचल जहां स्वास्थ सुविधाएं अन्य बड़े शहरों की अपेक्षा बहुत कम है ऐसे में यह लाइफ लाइन एक्सप्रेस संजीवनी साबित हुई है और विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिला है इस अवसर पर उन्होंने कहा की 2 से 20 वर्ष के आयू वर्ग के अस्थि बाधित दिव्यांगो को इसका लाभ मिला है उन्होंने जल्द ही एक और शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा की मैं इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन तथा जिला प्रशासन को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं तथा इलाज कराने आए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं |

इस शिविर में आर्थोपेडिक के 101 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें से 33 लोगों की सर्जरी की गई,डेंटल में 460 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुए मेडिकेशन 431 स्केनिंग एवं फिलिंग 17 तथा 12 का एक्सट्रेशन किया गया, सामान्य में 702 रजिस्ट्रेशन तथा 52 सर्जरी,प्लास्टिक सर्जरी में रजिस्ट्रेशन 79 सर्जरी 23 तथा कंशलटेंशी एंड रेफरल 56 रहे,आई सेंटर में 2181 रजिस्ट्रेशन ,डिस्टिब्यूशन कंशलटेंशी मेडिसिन के 599 मामले एवं डिस्टिब्यूशन रेफरल के 1145 मामले तथा सर्जरी के 437 मामले,स्ट्रोक कंशलटेंशी एंड ट्रिटममेंट के 2641 मामले रहे जिसमें सभी 2641 मामलों की स्कीनिग की गई |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के चतुर्वेदी डॉ जान जी, डॉ पंकज शर्मा, डॉ डी के चतुर्वेदी, डॉ मनीष भारद्वाज, डॉ पीताम्बर साहू, प्रोजेक्ट मैनेजर पुनित शर्मा,नोडल अधिकारी डॉ वी के ठाकुर, डॉ सरिता जी ,रीता पैरी एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह उपस्थित रहे |