संकुल आड़ावाल अंतर्गत प्राथमिक शाला भरनी में आज कक्षा पहली से पांचवीं के बच्चों का परीक्षा परिणाम सुनाया गया।सभी बच्चे अपने अभिभावक के साथ परीक्षा परिणाम और प्रगति पत्रक प्राप्त करने के लिए शामिल हुए।इस वर्ष 2021_2022 में सभी कक्षा में सबसे अच्छा परिणाम वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान कु गुड़िया पिता गणेश माता भागवती, दूसरा स्थान कु हेमेश्वरी पिता सुकालू माता खूजी,कक्षा चौथी में प्रथम स्थान कु तारनी पिता दुलार्सिंग माता जलमनी,द्वितीय स्थान कु भुवनेश्वरी पिता हेमराज बघेल माता शक्ति बघेल ,तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान सदानंद पिता गणेश माता भागवती ,द्वितीय स्थान प्रदुम पिता महेंद्र माता एकिसबती, दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान प्रताप बघेल पिता हेमराज बघेल माता श्रीमती शक्ति बघेल ,द्वितीय स्थान कु सेवती कश्यप पिता स्व. सोमारू कश्यप माता तिलो कश्यप ,पहली कक्षा में प्रथम स्थान कु गायत्री पिता सुखदेव माता अनो, को प्रगति पत्रक के साथ सम्मान दिया गया।पालक बैठक में सभी अभिभावक और बच्चों को बच्चों की स्तर के बारे में बताया गया और बच्चे की पढ़ाई में सहयोग करने के लिए खा गया।बैठक में बच्चों के अभिभावक लुद्री कश्यप,फूलमती, जयती, रैमती,शोभावती,उर्मिला, अन्नो,भागवती,दशमी,चंदा ठाकुर,सुको मौर्य,सोमारी,बुदनी, दयमती, खुजि, सामबती, कुंबती,जयबती,हेमवती,भेंगवती,जामनी,महादेई,निरबती, सोनमती, जयब्ती, जलमनी, दयमती,फूलमती मुन्ना, हरिराम ,महेंद्र, सूकालू,कंवल,समलू, एवम् वामदेव विश्वकर्मा उपस्थित हुए ।सभी बच्चों को मिठाई एवम् अगली कक्षा में पढ़ने हेतु शुभकामनाएं व बधाई दिया गया।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार प्राथमिक शाला भरनी का परिणाम घोषित बच्चों और शिक्षकों सहित अभिभावक रहे...