बालोद किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की जड़ किसान हैं और भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं ने इस जड़ को मजबूती प्रदान की है। आज छग में किसानों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी हुई है।चार साल पहले किसान कृषि से विमुख हो रहे थे। अब कांग्रेस सरकार की योजनाओं के दम पर कृषि से आमदनी बढ़ी है, जिससे कारण आज युवाओं का रूझान कृषि ओर बढ़ रहा है। किसानों की समृद्धि से छग के बाजारों में रौनक है। किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने वाली योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री बघेल धन्यवाद के पात्र हैं।
जागृत सोनकर की अध्यक्षता में किसानों के प्रथम सम्मेलन सह बैठक का आयोजन हुआ।इसमें छग किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरीशंकर पांडे, पूर्व विधायक डौंडीलोहारा डोमेंद्र भेंड़िया, सचिव प्रदेश किसान कांग्रेस जोगेंद्र नाथ योगी, दीनाराम चेलक अध्यक्ष जिला अनुसूचितजाति विभाग, देवेंद्र साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, ब्लाक अध्यक्षगण रामस्वरूप साहू, हेमंत यादव, पारख साहू, अरुण यादव, आनंद निषाद, लोकमान्य साहू सहित अन्य पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को केजूराम सोनबोईर व केशव शर्मा ने भी संबोधित किया।