मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करें – कलेक्टर

0
577

बालोद . कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत आयोजित टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होंने योजना के अंतर्गत लक्ष्य और प्राप्त प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उप समिति गठित कर योजना के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु हितग्राहियों का साक्षात्कार लिया जाए। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का उद्देश्य युवा वर्ग को स्व-रोजगार के रूप में उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय स्थापित करने में समग्र सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी योग्यता एवं कार्यक्षमता के अनुरूप उनके स्वयं के उद्यम स्थापित करने में सुगमता प्राप्त हो।  

स्वरोजगार हेतु आवेदन 17 अगस्त तक

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की योजना के अंतर्गत सफाई कामगार वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजना में जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों से 17 अगस्त 2020 तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री आदर्श साव ने बताया कि ऋण हेतु पात्रता रखने वाले युवक-युवतियॉ 17 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन समय में संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-91 कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सफाई कामगार वर्ग अंतर्गत महिला समृद्धि योजना, महिला अधिकारिता योजना, स्कीम अप टू योजना और माईक्रो क्रेडिट योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है। उक्त योजना हेतु एक-एक लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के कक्ष क्रमंाक-91 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त की जा सकती है। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम.एस.उईके, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख, जिला रोजगार अधिकारी श्री एन.सी.वाहने सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।