रायपुर। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक बना है।
इसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने की संभावना है। इस के कारण न्यूनतम तापमान अगले दो दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।
प्रदेश में 5 फरवरी और 6 फरवरी को उत्तर और मध्य भाग में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने या आकाशीय बिजली गिरने तथा मेघ गर्जन के साथ एक-दो स्थानों पर ओले गिरने (सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में) की संभावना है। बस्तर संभाग में 5 और 6 फरवरी को बादल छाने की संभावना बनी हुई है । यहाँ वर्षा होने की सम्भावना कम है । फिर भी उत्तर बस्तर में छीटें पड सकते हैं।