पुलिया निर्माण पर निगरानी के लिए बनाई गई कमेटी

0
33
  •  गुणवत्ता में कमी पर होगी सख्त कारवाई : मंडावी
    जगदलपुर नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज शहीद पार्क चौक पर जारी पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त हरेश मंडावी ने शहीद पार्क चौक में पुलिया निर्माण के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को निर्माण में गुणवत्ता के साथ उसे तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिया निर्माण की निगरानी हेतु अधिकारियों की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
    निगरानी कमेटी में अजीत कुमार तिग्गा कार्यपालन अभियंता नगर पालिका निगम जगदलपुर , आरएन सिंन्हा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अमर सिंह कश्यप प्रभारी सहायक अभियंता नगर पालिका निगम जगदलपुर, गोकुल प्रसाद पात्र उप अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं दीपांशु देवांगन उप अभियंता नगर पालिका निगम जगदलपुर शामिल हैं। आयुक्त  मंडावी ने कहा है कि यह कमेटी पुलिया निर्माण की सतत निगरानी करेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे। ज्ञात हो कि बारिश के दौरान उक्त क्षेत्र में भारी जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती थी। चांदनी चौक से होते हुए नयामुंडा क्षेत्र का पूरा पानी उक्त नाले के पुलिया में आता है। जिससे बारिश के दौरान पानी पुलिया से सड़क के ऊपर बहता है जिसे आवागमन कर रहे लोगों एवं पास के रहवासियों को काफी समस्या होती थी। शहर का मुख्य मार्ग होने के कारण जनता के बीच प्रशासन की छवि खराब होती थी। जिसकी वजह से शहीद पार्क चौक पुलिया का निर्माण आवश्यक था। पुलिया निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। पुलिया निर्माण के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि पुलिया निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य जल्द से जल्द तय सीमा में पूरा करें। जिससे बारिश में उक्त मार्ग पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता धर्मेंद्र मिश्रा, उप अभियंता अमर कश्यप, दीपांशु देवांगन व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।