दल्लीराजहरा – नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सर्वर की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है और इसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है | प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वर की समस्या आज से ठीक हो जाएगी ऐसा बताया गया था किन्तु यह समस्या जस की तस बनी हुई है और तो और जैसे ही नवोदय का लिंक खोलते है इतना धीरे चलता है फॉर्म का पेज खुलने में ही 15-20 मिनट का समय लग जाता है | ऐसी स्थिति में अभिभावक भी भटक रहे है |
ऐसे में इच्छुक परीक्षार्थियों का फॉर्म कैसे भरे असमंजस की स्थिति बनी हुई है यदि फॉर्म नहीं भराया गया तो सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो जायेंगे | ऐसी परिस्थिति में शिक्षा प्रशासन को अंतिम तिथि में परिवर्तन कर उसे आगे बढ़ाना चाहिए |
नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति – १९८६ के अन्तर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की कल्पना की गई जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम दिया गया, जो सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का होता है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश, ‘जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के माध्यम से कक्षा 6 में की जाती हैं।