दीपक बैज ने बस्तर में सिद्ध किया है कि विकास की राजनीति अलग होती है..

0
119

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। विकास की राजनीति पार्टी की राजनीति से अलग होती है,छत्तीसगढ भी भारत का हिस्सा है। यह बात जब राज्य को 9240 करोड़ रुपये की लागत की ढेर सारी सड़कों की सौगात देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर मुखातिब होते हुए कही तो बस्तर के मानस पटल पर अपने सांसद दीपक बैज के प्रयास और गडकरी की राजनीति से परे उदारता प्रतिबिंबित हो गई।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि आप – आपके मंत्री, विधायक विकास के मार्ग पर आगे आते जाइए। इससे जितनी ख़ुशी आपको होगी, उतनी ही मुझे भी, हम-सबको भी होगी।

बस्तर की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रयासों से बस्तर के लिए फोरलेन की मंजूरी, केशलूर रेलवे क्रासिंग में ओवरब्रिज से लेकर बारसूर से गीदम तक सड़क मरम्मत की मंजूरी के लिए गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कह रही है कि वे छत्तीसगढ़ के इस वनांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने बस्तर के प्रयासों में सहभागी बने हैं। बस्तर की आवाज बुलंद करने वाले सांसद दीपक बैज भी राजनीति से ऊपर उठकर समूचे बस्तर के विकास के लिए संकल्पित हैं। वैसे तो बस्तर की सभी बारह विधानसभा सीटें जनता ने कांग्रेस को दी हैं और बस्तर लोकसभा क्षेत्र की सेवा का जिम्मा सांसद दीपक बैज को मिला है इसलिए वे राज्य सरकार के स्तर की योजनाएं प्राथमिकता से क्रियान्वित करवा सकते हैं तथा करवा रहे हैं लेकिन इतना ही पर्याप्त नहीं है तो वे संसद में बस्तर के हक के लिए आवाज बुलंद कर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए विभागीय मंत्रालय के समक्ष बस्तर का पक्ष पूरी दमदारी से रखते हैं। बस्तर में बिना भेदभाव विकास की बयार बह रही है। जिस प्रकार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी अपने काम और व्यवहार के लिए जाने जाते हैं उसी तरह बस्तर सांसद दीपक भी अपने काम और सदव्यवहार की ज्योत जला रहे हैं। राजनीति अपनी जगह है और जनता के प्रति समर्पण तथा विरोधी विचारधारा के लोगों के साथ सद्भाव और आत्मीयता अपनी जगह है। दीपक बैज के स्वभाव में जनता के लिए संघर्ष के साथ विरोधियों के प्रति सम्मान समाहित है। राजनीति से इतर समाजनीति और लोकनीति उनके व्यक्तित्व की विशिष्टता है। दीपक बैज ने बस्तर में यह सिद्ध किया है कि विकास की राजनीति पार्टी की राजनीति से अलग होती है।