सामुदायिक मंगल भवन निर्माण हेतु 10 लाख की राशि जल्द प्रदान करने हेतु मंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर बातचीत किया।

0
767
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

फ्रेंड्स युवा विकास समिति दल्ली राजहरा के अध्यक्ष- शंकर साहू व नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष- शीबू नायर जी के नेतृत्व में समिति के सदस्यगण एवं वार्ड क्रमांक 14, 16 एवं 17 दल्ली राजहरा के मोहल्ले वासियों ने छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री- श्रीमती अनिला भेड़िया जी से मुलाकात कर मंत्री जी के द्वारा वार्ड-17 में सामुदायिक मंगल भवन हेतु 10 लाख की राशि जल्द प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपकर बातचीत किया गया।

इस पर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक तथा प्रदेश की महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वर्षों पुरानी मांग को बहुत जल्द सामुदायिक मंगल भवन हेतु 10 लाख की राशि स्वीकृत कर भूमि पूजन किया जाएगा, इस पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंत्री जी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया जी महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सामुदायिक मंगल भवन निर्माण होने से दल्ली राजहरा केम्प क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 14, 16, 17 के वार्डवासियों को शादी ब्याह, सामाजिक,धार्मिक, रचनात्मक व विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भवन का उपयोग किया जा सकेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png

इस दौरान शीबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-श्रीमती संगीता नायर,सेवादल के जिलाध्यक्ष-संतोष पांडे, फ्रैंड्स युवा विकास समिति दल्ली राजहरा के अध्यक्ष-शंकर साहू, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव,सचिव भूषण यादव,कोषाध्यक्ष भोला दास मानिकपुरी,महासचिव मोहित ठाकुर,महामन्त्री राजेश उईके, सह-सचिव करन यादव,आशु देवांगन,राजकुमार यादव,हिमांशु साहू,रूपेश देवांगन,निर्मल यादव,प्रवीण साहू,सिद्धार्थ साहू,डिलेश्वर सिन्हा, सन्नी यादव,विक्की साहू,पदमा यादव,किरण यादव सहित वार्डवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

उपरोक्त जानकारी शंकर साहू अध्यक्ष फ्रैंड्स युवा विकास समिति दल्ली राजहरा ने दी है।