पुलिस जवाबदेही प्राधिकार, बृजेश मिश्रा और रामकली यादव सदस्य नियुक्त

0
867

रायपुर । पुलिस अफसरों और कर्मियों की जवाबदेही तय करने के लिए गठित पुलिस जवाबदेही प्राधिकार में रिटायर्ड आईएएस ब्रिजेशचंद्र मिश्रा और दुर्ग की अधिवक्ता रामकली यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है | दोनों सदस्यों का कार्यकाल दो साल रहेगा | इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है |

रामकली यादव

प्राधिकार के चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिसआईएस उपवेजा हैं। सरकार ने दुर्ग और रायपुर कमिश्नर रहे बृजेशचंद मिश्रा को सदस्य मनोनीत किया गया है। एक अन्य सदस्य श्रीमती रामकली यादव दुर्ग में अधिवक्ता हैं। गृह विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

कि पुलिस जवाबदेही प्राधिकार में पुलिस अफसरों और कर्मियों की जवाबदेही तय करेगी जिनके विरूद्ध शिकायत की जाती है। इस प्राधिकार के पास सिविल न्यायालय जैसे अधिकार होंगे, जो मामलों की सुनवाई कर जवाबदेही तय करेंगे। प्राधिकार अपना प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंपेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-12.png

पुलिस एक्ट में संशोधनों के बाद मुख्य रूप से शिकायतकर्ताओं की ओर से शपथपत्र के साथ प्रस्तुत शिकायत करने पर या फिर सरकार द्वारा साँपे गए आवेदनों आरोपों की जांच करेगा।यह संबंधित व्यक्ति को संमन जारी करके हाजिर रहने के आदेश जारी कर सकता है। किसी घटना

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png

के छह माह बीत जाने के बाद प्राधिकार संज्ञान नहीं लेगा। दस्तावेजों के परीक्षण के लिए कमीशन जारी करने का अधिकार भी प्राधिकार को होगा। इस प्राधिकार के पास सिविल न्यायालय जैसे अधिकार होंगे जो मामलों की सुनवाई कर जवाबदेही तय करेंगे | प्राधिकार अपना प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंपेगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is shankar-1024x682.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png