ग्रामपंचायत मेंड़पार बाज़ार, तहसील तखतपुर, थाना हीर्री, जिला बिलासपुर का मामला हैं ।
35 गौवंशो की मौत….
प्रेस विज्ञप्ति
बिलासपुर – रोका छेकी के अभियान के तहत सरपंच और पंच और जनपद सदस्यों ने वहां पर लगभग 60 गोवंश बांध रखे थे एक जगह पर बंद कर दिया था जिस पर प्राप्त सूचना पर 35 गोवंश की जान चली गई है बाकी की स्थिति गंभीर है मेरा सरकार से निवेदन है कि इस रोका छेकी की अभियान को बंद करें अधिकारियों के घोटालों को बंद करें और सरकार इस तरीके की दिखावे ना करें गोवंशओं के लिए अभ्यारण बनाएं और अभ्यारण में सभी गौवंशो को रखे वही
गोवंश सुरक्षित और संरक्षण और संवर्धन का कार्य हो सकता बाकी और कहीं भी नहीं और दोषियों के ऊपर में कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा पूरे छत्तीसगढ़ में बंद की लहर होगी और सरकार के विरोध पर पूरे छत्तीसगढ़ को बंद करवाया जाएगा इतने सारे गोवंश की हत्या गौसेवक बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।।।
#गौहत्याबन्दकरो_सरकार
विनीत
नागेंद्र चौधरी
जिला अध्यक्ष भारतीय गौ रक्षा मंच