तन स्वस्थ रहे, तो मन प्रफुल्लित रहता है और हर काम में रूचि बढ़ती है : श्रीनिवास राव

0
96
  • भाजपा नेता मद्दी ने बच्चों को खिलाई कृमिनाशक दवा
    जगदलपुर जिला स्तरीय रास्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ जगदलपुर के मध्य स्थित संस्कार द स्मार्ट स्कूल में किया गया। कार्यकर्म का शुभारंभ वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया।
    श्रीनिवास राव मद्दी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तन स्वस्थ रहने पर ही आप लोग उत्कृष्ट और बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।  मद्दी ने कहा कि तन स्वस्थ रहने से मन प्रफुल्लित रहता है और मन प्रफुल्लित रहे तो हर काम के प्रति रूचि बनी रहती है। रूचि जागृत होने पर हर काम में सफलता मिलती है। श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि पेट में कृमि रहने से बच्चों का मन काम में नहीं लगता, चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और तरह तरह की बीमारियां भी होती हैं। मद्दी ने कृमि नाशक दवा खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने केंद्र सरकार की स्वास्थ संबंधी योजनाओं की तारीफ करते हुए बताया कि सभी का आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन पूरे भारत में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बालक- बालिकाओं को एक साथ सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मुफ्त कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जा रही है। और जो बच्चे किसी कारणवश इस तिथि पर कृमि की दवा नही खा पाएंगे वे 15 फरवरी मॉपअप दिवस के दिन दवाई अवश्य ले लें। इस मौके पर दलपत सागर वार्ड के पार्षद नरसिंह राव, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष सरेश गुप्ता, व्यंकटेश्वर राव, गोविंद जिलानी, रोशन झा के आलावा स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ आधिकारी डॉ आरके चर्तुवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, डॉ. राजेंद्र सिंह डब्लूएचओ, डॉ. एस. टेकाम जिला मलेरिया आधिकारी, डॉ. रीना लक्ष्मी डीपीएम, संजीव दुबे सीपीएम, शिवनी नायक, पूजा विश्वास, नारेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, संस्कार द स्मार्ट स्कूल की प्राचार्य एनी पॉल, प्रबंधक एलेक्स मैथ्यू, शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टॉफ मौजूद थे।