वेतन समझौता,और अनुकम्पा नियुक्ति के लिए सीटू ने किया धरना- प्रदर्शन।

0
479

दल्लीराजहरा – सेल कर्मचारियों के लंबित वेतन समझौते व कोविड 19 से मृत कर्मचारियों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति, तथा सभी कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए के बीमे की माँग को लेकर आज बुधवार को सीटू के नेतृत्व में खदान कर्मियों ने माइंस आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान कर्मचारियों ने सेल प्रबंधन के मजदूर विरोधी रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png


उपस्थित प्रदर्शनकारी साथियों को संबंधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष पुरषोत्तम सिमैया ने कहा कि ,सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता विगत 44 माह से लंबित है । पिछले दो वर्षों मे कंपनी लाभ की स्थिति में होने के बावजूद सेल प्रबंधन ने इसके लिए एक भी एनजेसीएस बैठक नहीं बुलाई । जबकि राजहरा दौरे पर आये इस्पात मंत्री ने यहीं सभी के समक्ष वेतन समझौता जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया था । प्रबंधन का यह रवैया अन्यायपूर्ण व असहनीय है ।इस मामले मे प्रबंधन की उदासीनता से कर्मचारियों के मनोबल मे लगातार गिरावट आ रही है,और आक्रोश भी बढ रहा है । सचिव प्रकाश क्षत्रिय ने कहा कि कोरोना

This image has an empty alt attribute; its file name is image-14.png

महामारी के दौरान भी कर्मचारी पूरी निष्ठा व क्षमता से उत्पादन कार्य कर रहे हैं ,लेकिन इस दौरान कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर परिवार के भविष्य व सुरक्षा का कोई इंतजाम प्रबंधन ने नहीं किया है ।इसी दौरान खदान के एक कर्मचारी सेवक राम मंडावी की कोवड 19 संक्रमण से मौत हो गई है । जिसके परिवार के लिए अनुकंपा नियुक्ति की मांग हम पिछले कई दिनों से कर रहे है, लेकिन इस मामले मे भी प्रबंधन की लेट लतीफी, व अनिर्णय की स्थिति कर्मचारियों के लिये चिंता का विषय है ।इस रवैये के खिलाफ हम लगातार आन्दोलन के लिये बाध्य हैं । कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि सीटू ने महामारी प्रारंभ होते ही प्रबंधन के समक्ष मांग रखी थी कि सभी कर्मचारियों का 50 लाख रुपए का बीमा किया जाए तथा मृत्यु

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

होने पर अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया जाए। लेकिन प्रबंधन ने समय रहते निर्णय नहीं लिया । जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई इसलिए हमारी मांग है कि तत्काल प्रबंधन को सभी कर्मचारियों का 50 लाख रुपए का बीमा और एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान करना चाहिए। जिससे दुर्भाग्यजनक स्थिति पैदा होने पर परिवार को सहारा मिल सके। प्रदर्शन के दौरान ही यूनियन ने डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र को, मुख्य महाप्रबंधक खदान के माध्यम से दो ज्ञापन सौंपा । पहले ज्ञापन में वेतन समझौता एवं रोकी गई सुविधाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की गई , एवं दूसरे ज्ञापन में यूनियन ने खदान के कर्मचारी श्री सेवकराम मंडावी की करोना से मृत्यु होने के कारण उनके परिवार को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति एवं क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने की मांग गई है । चर्चा के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि वेतन समझौते संबंधित मांग को तत्काल उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाएगा, तथा कोविड-19 से मृत कर्मचारी की अनुकंपा नियुक्ति संबंधित जो मांग पत्र पहले ऊपर भेजा गया था, उस पर कार्रवाई की जानकारी लेकर यूनियन को सूचित किया जाएगा । यूनियन ने स्पष्ट शब्दों में कहा की वेतन समझौता में और बिलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी तरह अनुकंपा नियुक्ति के मामले में हीला हवाली यदि और आगे बढ़ती है तो खदान के कर्मचारी इन मुद्दों पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी ।
ज्ञानेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्षm सीटू राजहरा