बस्तर विश्विद्यालय में नए कोर्स प्रारम्भ होने से बस्तर के युवाओं को मिलेगा रोजगार- कमलेश दीवान

0
42
  • कांग्रेस ने 5 साल में किया था बस्तर विश्वविद्यालय का बंटाधर,नाम बदल कर श्रेय लेने के अलावा नहीं किया कोई काम

जगदलपुर – हाल में ही छग सरकार के द्वारा पहला बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें बस्तर विश्वविद्यालय को बड़ी सौगात मिलने पर अभाविप के पूर्व जिला संयोजक कमलेश दीवान ने साय सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बस्तर के विद्यार्थियों के लिए सराहनीय प्रयास बताया।
दीवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा बस्तर के छात्रों के हित मे बस्तर विश्वविद्यालय के लिए बजट में 20 नए विभाग और 30 नए कोर्स प्रारम्भ करने का निर्णय इस बात का प्रमाण है कि सरकार बस्तर और यंहा के विद्यार्थियों के लिए गम्भीर है इस कदम से भविष्य में अलग अलग क्षेत्रो में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कारगर साबित होगा,रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम,रिर्सच,विधि,वाणिज्य व कला के नए पाठ्यक्रमो के प्रारंभ होने से यंहा के विद्यार्थियों को बाहर जाना नही पड़ेगा । भाजपा सरकार ने ही 2008 में इन विश्वविद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा में बेहतरी के लिए किया था और अब बजत में प्राथमिकता देकर अपना विजन को आगे बढ़ाया है,दुर्भाग्य से कांग्रेस ने विश्विद्यालय का राजनीतिकरण कर नाम बदलने के अलावा कोई काम नही किया जिससे छात्रो लो लाभ मिल सके।
दीवान ने इस प्रयास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व मंत्री केदार कशयप का आभार व्यक्त किया है।