31 अगस्त तक बनेगा आयुष्मान कार्ड

0
107

जगदलपुर:- जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। फिलहाल यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। सभी हितग्राही अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्रों में जाकर अपना व अपने परिवार वालों का बिना किसी शुल्क के आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं जिससे कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ले सके।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर नजदीकी सीएससी केंद्रों में जाना होगा जिसके बाद आयुष्मान कार्ड बनते ही एपीएल राशनकार्डधारियों को 50 हजार व बीपीएल राशनकार्डधारियों को 5 लाख तक का इलाज चिन्हित अस्पतालों में निःशुल्क किया जाएगा।आयुष्मान कार्ड बनने के पश्चात कुछ दिनों के पश्चात पीवीसी कार्ड उसी सीएससी केंद्र के माध्यम से आपको निशुल्क प्रदाय किया जाएगा।वर्तमान में 35,284 पीवीसी कार्ड तेरह सीएससी केंद्रों के माध्यम से हितग्राहियों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है।बचे हुए केंद्रों से भी पीवीसी आयुष्मान कार्ड का निशुल्क वितरण पीवीसी कार्ड प्राप्त के पश्चात प्रारम्भ किया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जिला कार्यालय सीएससी एवम आधार सेवा केंद्र शिवमंदिर वार्ड, डॉक्टर व्हीएलसोनी के क्लिनिक सामने स्थित है जहाँ सभी हितग्रहियों का आधार बनाया जाता है एवम साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। 31 अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाने का काम निरंतर चलेगा। जिस भी व्यक्ति का आधार कार्ड या आयुष्मान कार्ड नही बना है वह अपना कार्ड बनवा सकता है। चूंकि आयुष्मान कार्ड बनवाते समय फिंगरप्रिंट लेना अनिवार्य होता है इस कारण जिस व्यक्ति को कार्ड बनवाना है उसे स्वयं उपस्थित होना होगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg