जनता और किसानों के समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद द्वारा कलेक्टर के नाम बालोद अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
213

आज भाजपा शहर मंडल बालोद के प्रतिनिधिमंडल ने जिले में चल रही अव्यवस्थाओं और जनता और किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर बालोद कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद को ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न विषयों पर एसडीएम साहब को अवगत कराया गया इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से

1.अल्प वर्षा होने के कारण गंगरेल, तांदुला व खरखरा बांध के पानी को सिंचाई हेतु अति शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई
2.सरकारी सोसायटीओं में खाद बीज की उपलब्धता नहीं है जिसे तत्काल प्रभाव में व्यवस्था करा जाएं क्योंकि किसान भी इसके लिए भटक रहे हैं
3.सरकारी सोसायटी अर्जुंदा में जो खाद का वितरण किया गया है उसमें बड़ी मात्रा में मिट्टी है जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए

4. गौधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी शहर सहित सभी जिला के गौठानो में की जाए

5. रोका छेका योजना का लाभ बालोद शहर में नहीं मिल रहे हैं मवेशी रोड पर रहते हैं जिससे रोज दुर्घटना हो रही है तत्काल शहर में व्यवस्था दुरुस्त कि जाए

6. बिजली कटौती से शहर की जनता सहित किसान बहुत परेशान है तत्काल विद्युत विभाग इस व्यवस्था को ठीक करें

7. केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को निशुल्क टीका दिया जा रहा है केंद्र सरकार टीका की व्यवस्था कर रही है और प्रधानमंत्री जी की फोटो न होना स्थल में, टीकाकरण के फॉर्म में ना होना दुर्भाग्य जनक है इसकी तत्काल व्यवस्था होनी चाहिए |

इन सब मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया और तत्काल प्रभाव में सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम को कहा गया डीएम साहब ने भी कहा कि मैं कलेक्टर साहब को सारी समस्याओं से अवगत करा दूंगा और आपके लिए ज्ञापन को सौप दूंगा भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव इन समस्याओं का हल नहीं तो भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद इन सब विषयों को लेकर आने वाले समय में इस बालोद शहर में सड़क की लड़ाई लड़ेगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री शाहिद खान भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा,शहर मंडल के महामंत्री नरेंद्र सोनवानी,शहर मंडल के मंत्री कमल पंपलिया, किसान मोर्चा के शहर अध्यक्ष शशि साहू उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png