शिक्षा जिंदगी की तैयारी नहीं शिक्षा खुद जिंदगी है और शिक्षा सभ्यता की जननी है- लखेश्वर बघेल

0
71

सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत आज बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत शासकीय हाई स्कूल रेटावंड 20 शासकीय हाई स्कूल ईच्छापुर 24 शासकीय हाई स्कूल बागमोहलई 18 में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी द्वारा छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया |

बस्तर विधायक जी ने छात्रों को अवगत कराया कि पूर्वत की सरकार इस योजना को बदलकर संचालित की थी लेकिन यह हमारी कांग्रेस की सरकार आने के बाद भेदभाव ना करते हुए इस योजना को पुनः आप लोगों की बातों को रखते हुए मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना रखा गया आप लोग को ज्ञात हो की इस योजना के माध्यम से कोई बच्चे को आने जाने में दिक्क़त ना हो इसलिए इस योजना को लाया गया है विधायक जी ने शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देश दिया है की हमनें शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काफ़ी प्रयास किया है और आप लोगों की मांग अनुसार बाउंड्रीवाल, रोड, सड़क, सभी मांगो को पूरा किया लेकिन यंहा की स्कूल देखते हुए अभी बहुत सी कमी पायी गई है और देख भी रहे है स्कूल संस्था को अच्छे से रखने के लिए बाग,बगीचे,पेड़ पौधे लगाकर स्वछता, एवं पर्यावरण को महत्व दें |

ग्राम इच्छापुर में स्थानीयों महिलाओं द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया जिसको विधायक जी ने संज्ञान में लेते हुए तीन दिन के अंदर बोर खनन करवाने की बात रखी है |

बस्तर विधायक जी द्वारा वन अधिकार मान्यता पत्र पुस्तिका के तहत ग्राम इच्छापुर में 42 हितग्राहियों को आज पट्टा वितरण किया गया |

मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,जिला पंचायत उपध्यक्ष मनीराम कश्यप, भागरथी ध्रुव लखेश्वर मंडावी महादेव बघेल पूरन सिंह ठाकुर मनोज ठाकुर, धनेश्वर नेताम अस्ति मंडावी, चंद्र वती बघेल नीलम बघेल प्रीति देवा नेताम हरि मंडावी दुष्यंत वर्मा, राजेश कुमार एवं समस्त परिवार उपस्थित रहे |