दल्लीराजहरा बीएसपी माइंस के अधिकारियों पर डेम गहरीकरण में ठेकेदार से मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप – श्याम जायसवाल

0
692

दल्लीराजहरा :- युवा नेता श्याम जायसवाल ने बी एस पी माइंस दल्लीराजहरा के अधिकारियों पर बी.एस.पी डेम गहरीकरण में ठेकेदार से मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। श्याम जायसवाल में कहा कि राजहरा में स्थित बी.एस.पी डेम प्रबंधन की लापरवाही से लगभग 80 प्रतिशत तक पट चुका है। कई जनप्रतिनिधियों द्वारा सालों तक मांग करने पर डेम का जीणोद्धार बीएसपी द्वारा करने 66 लाख का टेंडर जारी किया गया जिसके बाद कार्य शुरू हो चुका है। परंतु दुर्भाग्य यह है कि यहाँ भी बीएसपी अधिकारी अपना कमीशन खोरी से बाज नही आ रहे डेम को मात्र 4 से 5 फिट गहरीकरण किया जा रहा जबकि कम से कम 20 फिट गहरीकरण करना था। तब कहि बरसात का पानी इसमे रुकेगा। पिछले हफ्ते 2 दिन बारिश हुई थी उससे जहाँ डेम में गहरी करण कर रहे थे वह 3-4 फिट में ही पानी भर गया था। जिससे गहराई किसी को दिख नही रही इसी का फायदा उठाकर ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा पूरे एरिया में 3-4 फिट गहरी करण कर लोगो के आँखों मे धूल झोंकने का प्रयास कर रहे 2 महीने बाद बरसात आ जायेगा तब ये अधिकारी वापस रिपोर्ट बना देंगे कि पहाड़ो से मलबा व फाइनस डेम में आने से डेम वापस पट गया है।

श्याम जायसवाल ने आगे कहा की डेम से निकलने वाले फाइनस को ये अधिकारी व ठेकेदार के सांठगांठ से प्राइवेट लोगो को बेचा जा रहा जबकि इसमे 70 से 80 प्रतिशत आयरन होने का अनुमान कभी बीएसपी ने येही फाइनस से पायलेट प्लांट में लड्डू बनाने की योजना तैयार की गई थी। जो अब ठंडे बस्ते में है। यहाँ के अधिकारियो द्वारा करोड़ो के फाइनस को अपने निजी लाभ के चलते औने-पौने दाम में बेचा जा रहा जबकि इस फाइनस को झरन दल्ली माइंस में डंप करने का उल्लेख टेंडर में किया गया है। आधा मलबा वही डेम के किनारे में डंप किया जा रहा जो बरसात में वापस उसी डेम में समा जायेगा इस प्रकार भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। श्याम जायसवाल ने इसकी शिकायत इस्पात मंत्रालय से की है। व इसकी जांच होते निष्पक्ष जाँच की मांग की है। साथ ही सरकारी पैसों का बंदरबांट करने वालो अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की भी मांग की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png