मोर आवास-मोर अधिकार – जगदलपुर मे होगा बड़ा आंदोलन

0
157
  • भाजपा का मोर आवास -मोर अधिकार अभियान -पीएम आवास के लिए होगा आंदोल
  • 10 से 20 फरवरी के बीच होगा विधायक निवास -सांसद निवास -कलेक्ट्रेड का घेराव
  • प्रधानमंत्री आवास का राज्याश अभिलंब जारी करें प्रदेश सरकार — रूप सिंह मंडावी

जगदलपुर – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जगदलपुर द्वारा शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किए जा रहे प्रदेश व्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत जगदलपुर नगर मंडल द्वारा जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डों में प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भरवाने की योजना बनाई गई। प्रधानमंत्री आवास के लिए जगदलपुर में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रधानमंत्री आवास का राज्यस अभिलंब जारी करने की बात कही। भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है।गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है।प्रधानमंत्री आवास योजनाके अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है। 10 फरवरी से 30 फरवरी के बीच विधायक निवास सांसद निवास एवं कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। जिला संयोजक मनीराम कश्यप ने कहा केंद्र सरकार ने हितग्राहियों के लिए पूरा पैसा जारी किया था उनके राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यस राशि नहीं दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है। प्रभारी व महामंत्री रामाश्रय सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने भी अपनी बातें रखी। कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा एवं आभार आर्यद्र सिंह आर्य ने किया। बैठक में मुख्य रूप से निर्देश दीवान,नरसिंह राव, दीप्ति पांडे, राजपाल कसेर, अतुल सिम्हा,अतुल कौशल,आशुतोष पॉल,खेम सिंह देवांगन,प्रकाश झा,दशरथ गुप्ता, संतोष बाजपाई,अभय दीक्षित, निर्मल पानीग्राही, भुवनेश्वर ध्रुव, आशुतोष त्रिवेदी,उदय दुबे, हरीश पारेख,किशोर महावर, प्रेम कुमार यादव, योगेश शुक्ला, मनोज ठाकुर, परेश ताती,सतीश बाजपेई,वंदना सिंह,फुलेश्वरी कराई,गीता नाग,त्रिवेणी रंधारी,दयावती देवांगन,लक्ष्मी कश्यप, ममता पोटाई,नीलम यादव,धीरज सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।