बंगाली समाज दल्ली राजहरा द्वारा शरद पूर्णिमा में “कोजागरि लक्ष्मी पूजा” का आयोजन किया गया।

0
648

दल्ली राजहरा – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दल्ली राजहरा बंगाली समाज द्वारा 30 अक्टुबर 2020 को संध्या 7:00 बजे रविन्द्र ग्रन्थागार के प्रांगण में विजयादशमी (दशहरा) के ठीक 5 दिन बाद शरद पूर्णिमा में “कोजागरि लक्ष्मी पूजा” का आयोजन किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए समिति ने समिति संख्या में व बिना महाप्रसाद वितरण के सोशल डिस्टेन्शिग के नियमों का पालन करते हुए व मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग कर लक्ष्मी जी की छोटी सी प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी व समाज के अध्यक्ष तपन सूत्रधार जी ने पुरोहित द्वारा धूप अगरबत्ती व जलाकर पूजा कर दीप प्रज्जवलीत कर पूजा आरम्भ किये। विशिष्ट अतिथि श्री कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन.के.मण्डल जी व डॉ. शैवाल जाना, प्रशांत बोकड़े प्रदेश सचिव थे।

“कोजागरि लक्ष्मी पूजा” बंगाली समाज द्वारा विगत 62 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जाता है। इस त्यौहार के मनाने के पीछे रिवाज यह है कि किसान जब अपने फसलों को पकने के बाद अपने घरों में लेकर आते हैं और उसे कोठी में भर कर साल भर के लिये अन्न की पूर्ति करते हैं। और बचे हुए फसल को बेचकर कर अपने पास धन जमा कर, अपने परिवार के साथ धान की बाली व कमल का फूल और माता के पंजा का आकार बना कर गाना गाया जाता है। ” ओसो माँ लक्ष्मी, वोसो घोरे” आमर घोरे थाको ऑलोकोरे”प्रसिद्ध गीत गाया जाता है।इसके बाद लोगों के बीच खीर पूढी व नारियल का लड्डू का भोग सभी को दिया जाता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इस “कोजागरि लक्ष्मी पूजा” कार्यकम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष का कुशल नेतृत्व व सफल मार्गदर्शन में सभी नियमों का पालन करते हुए समाज के सभी महिलायें व पुरूष समितियों का विशेष योगदान रहा। प्रमुख रूप से महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पुरोवी वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना पड्या, रेखा डे काकी माँ, संगीता बेरा, सोमिता घोष,

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

शिल्पी राय, अर्पणा चकवर्ती, अंजना पति. जोवा करफा, अंजू दास, गुलाबी मण्डल, श्रीमती सरकार, श्रीमती ठाकुर सहित महिला समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।समिति के पुरूष सदस्यों में गौतम बेरा, गगन पडया, कनके बैनर्जी, शोभन चकवर्ती, एस.सी.सरकार, सपन चकवर्ती गौतम मायती,सजल पिंक डे, चन्द्रशेखर मण्डल, हरिठाकुर विश्वास, पिन्टू चकवर्ती, तरूण चंद्रा, रूपक दास उपस्थित राम महामार्ग

थे।