(अर्जुन झा) जगदलपुर – हैदराबाद एयरपोर्ट पर बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज का अव्यवस्थाओं के खिलाफ धरना अब विमान यात्रियों की सुविधा के लिए सुधार का आधार बनकर उभरा है। सांसद दीपक बैज ने हैदराबाद विमानतल पर एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की सुविधाओं के संबंध में अफसरों से बातचीत की थी लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो सांसद दीपक बैज अन्य यात्रियों के साथ विमानतल पर धरने पर बैठ गए। इसके साथ ही उन्होंने धरने की तस्वीर पीएमओ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी ट्वीट कर इस मामले की जानकारी से अवगत कराया। सांसद बैज की पहल रंग लाई और उड्डयन मंत्री सिंधिया ने तत्काल उन्हें ट्विटर पर ही जवाब देते हुए जानकारी दी की कार्यवाही जारी है। उन्होंने सांसद बैज को यह मामला उनके संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद भी दिया है। इधर बस्तर सांसद दीपक बैज के जनहित में हैदराबाद में भी सामने आए इस जुझारूपन को लेकर कहा जा रहा है कि युवा सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ साथ संसद में तो सक्रिय हैं ही, अब दूसरे राज्य में भी उनकी जन सुविधाओं की खातिर आक्रामकता सामने आ गई है। गौरतलब है कि सांसद दीपक बैज बस्तर से लेकर दिल्ली तक अपने जुझारूपन के लिए पहचाने जाते हैं। यहां नगरनार स्टील प्लांट को बचाने के लिए जन आंदोलन हो या सांसद में बहस, ये हमेशा अपने तेवरों के कारण आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने आज जो पहल की है, वह विमान सुविधाओं के क्षेत्र में सुधार की दिशा में बड़ा कदम है।