जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासन प्रशासन के द्वारा एक महिला शिक्षिका को उत्पीड़न किया जा रहा है शांति कश्यप कन्या आश्रम उलनार विकासखंड लोहंडीगुड़ा जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में अधीक्षका के पद पर सेवारत आदिवासी कृषक परिवार की एकमात्र शासकीय कमाओ महिला सदस्य हूं विगत 8 माह से मासिक वेतन खंड शिक्षा अधिकारी लोहंडीगुड़ा द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है मेरी सेवा संबंध में निवेदन यह है कि स्वास्थ्य में खराबी के कारण दिनांक 14 / 10 / 2020 से 19/ 12/ 2020 तक चिकित्सा अवकाश पर थी स्वास्थ्य ठीक होने पर चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 10 /12 /2020 को पदस्थी शाला में उपस्थित होकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहंडीगुड़ा को सूचना दी थी कार्य पर उपस्थित तिथि से निरंतर कार्य कर रही हू इस हूं इस अवधि में आश्रम शाला के अतिरिक्त उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निम्न दायित्व भी निभाई हो राज्यपाल का प्रोटोकॉल दिनांक 10/02/2021 को अनुविभागीय अधिकारी
लोहंडीगुड़ा के आदेश पर चित्रकूट में जिम्मेदारी दी गई थी।
चित्रकूट महोत्सव 2021 दिनांक 09/03/2021 से अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा के आदेश पर मेष प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी इस ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा की हूं कोविड-19 महामारी संक्रमण ड्यूटी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बस्तर का आदेश क्रमांक 507 कोविड-19, 2021 दिनांक 31/03/2021 के निर्देश अनुसार सीएससी लोहंडीगुड़ा में संक्रमण रोकथाम बचाओ भी ड्यूटी लगा है अभी निरंतर सेवा दे रही हूं |
लेकिन आज दिनांक तक मुझे वेतन नहीं दिया गया है आज इस आपदाओं की घड़ी में भी मैं एक महिला होने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते आ रही हूं मैं अपने कार्य पर निरंतर शासन के द्वारा दी गई एवं निर्देशों का पालन कर रही हूं
लेकिन मुझे वेतन के लिए ऑफिसों का चक्कर लगाना पड़ रहा है |