अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार जिलों में चोरी के मामलों का खुलासा

0
240

बालोद – प्रार्थी कार्तिक राम कुम्हार थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30-31/01/2022 के दरमियानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा बाहर का संकल लगाकर दूसरे मकान का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर पेटी में रखे हुए नगदी रकम 12,000 रू0 एवं बचकानी चांदी के करधन वजनी 04 तोला को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क0 21/2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी।

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते हुए चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक एस०एस० मौर्य के मार्गदर्शन में रात्रि में लगातार गश्त पेट्रोलिंग करने हेतु लगातार निर्देश प्राप्त होते रहा है, जिस पर दिनांक 02.03.2022 की रात्रि थाना रनचिरई पुलिस द्वारा रात्रि जोनल चेक गश्त एवं पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मय शासकीय वाहन थाना प्रभारी उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन, हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक क0 1633 राजकिशोर साहू, आरक्षक 515 राकेश साहू के रवाना हुए थे। गश्त के दौरान ग्राम मोखा के पास 02 व्यक्ति संदिग्ध रूप से घुमते मिले, जो पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम, पता तथा काम के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे थे, जिससे उनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें पकड़कर थाना लाया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

थाना लाकर दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) राम निर्मलकर पिता रितराम निर्मलकर उम्र 24 वर्ष सा0 रवेली थाना मुजगहन सा0 रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर हाल मुकाम खुरसेंगा, पुलिस चौकी बिरेझर जिला धमतरी (02) जितेन्द्र साहू पिता प्रकाश साहू उम्र 20 वर्ष ग्राम खुरसेंगा, पुलिस चौकी बिरेझर, थाना कुरूद, जिला धमतरी बताये जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना रनचिरई क्षेत्र में ग्राम फुण्डा में दिनांक 30-31/01/2022 के दरमियानी रात्रि को दोनों मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। जिनसे लगातार पूछताछ करने पर बालोद के अतिरिक्त जिला रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में मोटर सायकल, धमतरी जिला में बिरेझर चौकी के ढेठा गांव में सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी तथा दुर्ग जिले के रानीतराई थाना अंतर्गत ग्राम औसर से सोना चांदी एवं नगदी चोरी करना स्वीकार किये।

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg

आरोपियों को पूछताछ करने पर मेमोरेण्डम कथन के आधार पर थाना रनचिरई के अपराध क0 21/2022 धारा 457, 380, 34 भादवि में ग्राम फुण्डा से चोरी किये गये रकम एक नग चांदी का करधन जिसका वजन करीब 04 तोला, कीमती 2000 रू0, व नगदी रकम 2200 रू0 के साथ साथ अन्य तीनों चोरी के मामले में चोरी किये गये जेवरातों व मोटर सायकल जुमला कीमती 60,500 रू० को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका – उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन, थाना प्रभारी रनचिरई, उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई, चौकी प्रभारी कंवर, थाना रनचिरई से स0उ0नि0 धनीराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक क0 1633 राजकिशोर साहू, आरक्षक क0 515 राकेश कुमार साहू, सायबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक क0 1636 भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक क0 1279 विवेक शाही, आरक्षक क0 323 राहुल मनहरे, आरक्षक क0 202 संदीप यादव ।

गिरफ्तार आरोपी:

(01) राम निर्मलकर पिता रितराम निर्मलकर उम्र 24 वर्ष सा0 रवेली थाना मुजगहन सा0 रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर हाल मुकाम खुरसेंगा, पुलिस चौकी बिरेझर जिला धमतरी (02) जितेन्द्र साहू पिता प्रकाश साहू उन 20 वर्ष ग्राम खुरसेंगा, पुलिस चौकी बिरेझर, थाना कुरूद, जिला धमतरी

जप्ती:(01) ग्राम फुण्डा, थाना रनचिरई, जिला बालोद से चोरी का जप्त मशरूका – एक नग चांदी का करधन जिसका वजन करीब 04 तोला, कीमती 2000 रू0, व नगदी रकम 2200 रू0। (02) अभनपुर, जिला रायपुर में छोटे उरला शराब भट्ठी से चोरी का जप्त मशरूका – बजाज विकांत कंपनी का मोटर सायकल इंजन ___नंबर JHZWGM10686 चेचिस नंबर MD2A74BZ8GWM10369 कीमती करीबन 20,000 रू0। (os) ग्राम ढंठा, जिला धमतरी से चोरी का जप्त मशरूका-एक जोड़ी सोने का टाप्स करीब 05 ग्राम कीमती 20,000 रू0, एक नग सोने का लॉकेट करीब 02 ग्राम, कीमती 8000 रू0, चांदी का पायल एक जोड़ी करीब 100 ग्राम कीमती 5000 रू01 (64) ग्राम औसर, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग से चोरी का जप्त मशरूका-एक नग सोने का फुल्ली करीब 01 ग्राम कीमती 4000 रू0, एक नग चांदी का चाबी गुच्छा करीब 30 ग्राम कीमती 1500 रू० (05) एक लाल पीला रंग के थैले में एक लोहे का पेंचिस, एक पेचकस, जिसका मुठ काले रंग का है, एक 17-19 नं. का पाना, एक सिल्वर रंग का तोता पाना, एक लोहे का सुम्बा जैसा औजार जिसका एक छोर नुकिला एवं एक छोर मुड़ा हुआ है।