Big Breaking युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

0
1789

दल्लीराजहरा – युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष हरीश साहू घर के पास कॉलेज रोड धारदार हथियार से हमला हुआ, तत्काल नगर के शहीद अस्पताल ले जाया गया है अज्ञात हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हमले का कारण पता नहीं चल पाया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना खाने के पश्चात् टहलने के लिए निकले हुए थे तभी अचानक उन पर हमला हुआ | पुलिस शहीद अस्पताल पहुंच जांच पड़ताल की जा रही है | हमलावर बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दो लोग थे एवं मास्क पहने हुए थे

हरीश साहू