आम आदमी पार्टी जिला-नारायणपुर,छत्तीसगढ़
दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में चलाएगी ऑक्सीजन जांच अभियान–कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष.आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
छ ग के युवा बेरोजगारों को पहले बीजेपी ने छला,अब कांग्रेस सरकार छल रही है–नरेंद्र नाग,जिलाध्यक्ष नारायणपुर
रोजगार की मांग को लेकर 13 अक्टूबर को नारायणपुर जिले से 1000 युवा राजधानी कूच कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे–संतराम सलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष,यूथ विंग छत्तीसगढ़
आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर ऑक्सीजन जांच अभियान चलाएगी।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ जिस तरह लड़ाई लड़ी है,अमेरिका भी उसका अनुसरण कर रहा है। इसलिए पार्टी ने देश भर में ऑक्सीजन जांच अभियान प्रारंभ की है।छत्तीसगढ़ के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जनता के सहयोग से पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाएगी।
पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार हो चाहे वर्तमान कांग्रेस की सरकार,दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया है।
यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 14580 शिक्षकों की नियुक्ति सहित प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय युवा रोजगार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत युवाओ से बात कर फॉर्म भरवाया जा रहा है।13 अक्टूबर को नारायणपुर जिले से 1000 युवा मुख्यमंत्री का घेराव करने राजधानी कूच करेंगे।आज प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी जी की उपस्थिति में नारायणपुर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
संतराम सलाम ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस अभियान के तहत घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान व ऑक्सीजन जांच किया जाएगा।चूंकि सरकार लगातार बेरोजगारो के साथ अनदेखा कर रहा है।10 लाख बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ते की बात कही थी लेकिन 2 साल पूरे होने को है किंतु सरकार वादा खिलाफी कर रही है।प्रदेश के युवा सरकार से निराश हैं, अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
इस अवसर पर शनि गावड़े,योगेश दुग्गा,योगेश नाग,दिलीप नाग,लोकेश बेसरा,रोहित,अजित सलाम,मनीष नेताम,नारायण बेसरा,कमल नाग,उपस्थित थे