भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के आह्वान पर कल रामनवमी के उपलक्ष्य में शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने एक एक दीप जलाकर कोरोना रूपी अंधकार को भगाने के लिए अंधेरे को प्रकाश में बदलने के लिए प्रभु राम की स्तुति की और अपने घर पर दीप जलाकर रामनवमी मनाया |
शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि इस महामारी में दवाओं के साथ-साथ दुआओं की भी जरूरत होती है इसलिए हमने कल राम नवमी के अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि भगवान की स्तुति करते हुए शाम 7:00 बजे एक साथ एक – एक दीपक घर पर जलाएं ताकि इस विषम परिस्थितियों से हम जल्द निकल पाए और कल हमारे आह्वान पर लगभग 50 कार्यकर्ता परिवार ने अपनी सहभागिता इस पुनीत कार्य में थी |