बालोद जिले में नए तहसील की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

0
1057

बालोद जिले में मार्री बंगला-देवरी तहसील की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई इसके बाद देवरी ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बरसते बारिश में चक्का जाम कर दिया एवं नारेबाजी करने लगे उनकी मांग थी कि देवरी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाना चाहिए किंतु मार्री के साथ देवरी को सम्मिलित किए जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है एवं विरोध स्वरूप घोषणा के तुरंत बाद ही बरसते बारिश में तिरपाल लेकर मुख्य मार्ग को चक्का जाम कर दिया आज 17 अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आमजनता को सहुलियत प्रदान करने

तथा राजस्व संबंधी समस्याओं के समय पर निराकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक विक्रेन्द्रीकरण के तहत् आज बालोद जिलेवासियों को मार्री बंगला-देवरी के रूप में नई तहसील की सौगात दी है। भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शुभारंभ कर जिले के डौण्डीलोहारा राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत मार्री बंगला-देवरी नवीन तहसील की घोषणा की है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home