- धारा 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
- आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 68,400.00 रुपये एवं 52 पत्ती ताश एक प्लास्टि की चटाई को किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जिला बालोद व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोनीफास एक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 05.11.2022 के शाम को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्रमांक 22 मछली मार्केट राजहरा में स्थित मुकेश देवांगन के सुना मकान में बिजली लाईट की रोशनी से 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे की सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ पर रेड कार्यवाही किया गया।

जुआडियान (1) सतोष यादव पिता पुनित यादव उम्र 27 वर्ष ( 2 ) मुकेश देवांगन पिता महेश देवांगन उम्र 29 वर्ष (3) नीतु कुमार पिता स्व० विजय साहू उम्र 20 वर्ष ( 4 ) शुभम कुमार पिता चोवाराम निषाद उम्र 18 वर्ष (5) अविनाश निषाद पिता राजेन्द्र निषाद उम्र 26 वर्ष (6) दीपेश सोनकर पिता स्व०सुखराम सोनकर उम्र 19 वर्ष ( 7 ) सदीप सोनकर पिता वकील सोनकर उम्र 29 वर्ष (8) पिंन्दु चिकवा पिता मुन्ना चिकवा उम्र 29 वर्ष ( 9 ) सुनिल मंडावी पिता अकबर मंडावी उम्र 19 वर्ष ( 10 ) टिकश्वर कुमार पिता गोकुल राम देवांगन उम्र 24 वर्ष ( 11 ) नितेश साहू पिता उत्तम साहू उम्र 26 वर्ष ( 12 ) राजा सोनकर पिता स्व० सुखराम सोनकर उम्र 22 वर्ष (13) तिरूपति राय पिता वेकेश राव उम्र 40 वर्ष (14) कामदेव साहू पिता हिरामन साहू उम्र 18 साकिनान दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ०म० का कृत्य अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया आरोपीगण के पास एवं फड़ से जुमला नगदी रकम 68400.00 रूपये एवं 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक चटाई को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से सउनि सूरज साहू, नन्द किशोर सिन्हा, आर0 / 98 गिरधर साहू आर0 / 794 सुरेन्द्र देशमुख, आर0 / 249 डोमेश्वर ठाकुर आर0 / 377 जीवन लाल नाग एवं आर0 / 270 रविबजारे की सराहनीय भूमिका रही।


