दल्लीराजहरा रेल श्रमिक यूनियन कर्मचारियों के शोषण के विरूद्ध स्टेशन के सामने करेंगे आमरण अनशन

0
289

दल्लीराजहरा रेल श्रमिक यूनियन कर्मचारियों के शोषण के विरूद्ध एवं परिक्षेत्र को प्रदुषण मुक्त करने स्टेशन के सामने 31 मार्च को सुबह 11 बजे से आमरण अनशन करेंगे | युनियन के अध्यक्ष नजीर अहमद ने उपमुख्य श्रम आयुक्त को लिखे पत्र में कहा हैं कि प्रथम नियोक्ता Sr. DCM वरि मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द.पूर्व मध्य रेलवे रायपुर का संरक्षण प्राप्त डायनामिक सर्विस कोलकत्ता कर्मचारियों को न तो शासकीय दर पर पाराश्रमिक दे रहा है और न ही साप्ताहिक विश्राम दिया जा रहा हैं। दिनांक 27/02/2022 को क्षेत्रीय अम आयुक्त के समक्ष पुराने 6 सफाई कर्मचारियों को काम पर रखने हेतू बनी सहमति के बाद भी ठेका प्राप्त डायनामिक सर्विसेस कोलकत्ता पुराने 6 कर्मचारियों को आज तक काम पर नहीं लिया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

इन मांगो को लेकर यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा –

01. रायपुर मण्डल के D&E स्टेशनों पर कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को शासकीय दर 437/-रूपये दर से भुगतान हो और बकाया राशि का त्वरित भुगतान हो। वर्तमान समय में डायनामिक सर्विसेस 210/- दर से भूगतान कर रहा है।
02. सभी सफाई कर्मचारियों को माह में 26 दिन कार्य करवाया जाय और आज तिथि तक विश्राम दिवस पर किए
कार्य का OT भुगतान हो।
03. पुराने 6 कर्मचारियों को तत्काल काम पर वापस लिया जाय।
04. गुदुम स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाय और रेलवे द्वारा सफाई कर्मचारी राजेन्द्र को 437/-
की दर से बकाया राशि का भुगतान किया जाय।
05. दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर और मरोदा तथा बालोद रेलवे कालोनी में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई
जाय।
06. प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के आदेशानुसार माल गाडी के डिब्बों को पालीथीन से कवर कर भेजने की व्यवस्था करें ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is kashmir.jpg