दल्ली राजहरा शहर का पावर जंक्शन कहे जाने वाला बीएसपी का जेडी ऑफिस जिसमें वर्तमान समय में भूतल पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय व उप कोषालय प्रथम तल पर व्यवहार न्यायालय एवं द्वितीय तल पर नायब तहसीलदार कार्यालय का संचालन होता है इस कार्यालय भवन में आसपास के क्षेत्रों एवं दल्ली राजहरा के प्रबुद्ध नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का निरंतर आना जाना लगा रहता है
किंतु भवन के अव्यवस्था पर किसी भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की नजर नहीं जाती गंदी वा अवस्था का आलम यह है कि प्रतीक्षालय में आदमी से ज्यादा जानवर जिसमें सुवर एवं मवेशी के साथ कंडम गाड़ी रहती है गंदगी के कारण उक्त कंडम वाहन का उपयोग सूअर एवं कुत्तों द्वारा अपने लिए सुरक्षित संस्थान बनाकर रखा हुआ है दूसरी ओर शौचालय की स्थिति बद से बदतर है शौचालय में पानी की कमी एवं स्वच्छता के अभाव में पूरे परिसर में बदबू फैलता रहता है आम नागरिकों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी नहीं है कई वर्ष पूर्व परिसर के बाहर एक वाटर कूलर लगाया गया था जोकि लंबे समय से बंद पड़ा है इस वक्त चिलचिलाती गर्मी मैं आने वाले नागरिक एवं ग्रामीण पानी एवं शौचालय की व्यवस्था के लिए भटकते नजर आते हैं कुछ दिनों पूर्व परिसर की बाउंड्री वाल को 6 बिस्तर कॉविड अस्पताल के लिए तोड़ दिया गया था एवं नगर पालिका द्वारा बनाया गया
साइकिल स्टैंड भी नगर पालिका द्वारा तोड़ दिया गया किंतु अस्पताल के निर्माण के विषय में वर्तमान समय में कोई भी कार्यवाही नहीं दिखाई देती उस समय सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त स्थान पर अस्पताल बनाए जाने का विरोध किया था जिसके बाद अस्पताल को अन्यत्र स्थापित किए जाने की बात सामने आई थी किंतु वस्तु स्थिति का पता नहीं है किंतु बाउंड्री वाल एवं साइकिल स्टैंड टूटने से उक्त परिसर में आने वाले अधिवक्ता अधिकारीगण एवं आम नागरिकों को अपने वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़े करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है परिसर के अंदर भी निर्माण सामग्री यत्र तत्र बिखरी पड़ी है यह भी अवस्था का बड़ा कारण है अब देखना है कि शहर का पावर हब कहे जाने वाले उक्त स्थान पर प्रशासन की कृपा दृष्टि कब होती है
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें