जैन धर्म के आध्यात्मिक महापर्व पर्युषण के आगमन पर श्री महावीर सेवा समिति द्वारा बूचड़खाने, पशु वध व मांसाहार की बिक्री को रोकने की मांग हेतु एसडीएम और नपा अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा

0
846

दिनांक 15 अगस्त 2020 से जैन धर्म का आध्यात्मिक महापर्व पर्युषण की शुरुआत हो रही है जोकि 24 अगस्त 2020 तक चलेगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is Shibu-Nair.jpg

दल्लीराजहरा – सर्वोच्च न्यायालयब के आदेश CA NO  5469,2005 हिसा विरोधक संघ वि मिर्जापुर मोती कुरेश जमात एवम् अन्य सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार दिनाँक 15 अगस्त 2020 से 24 अगस्त 2020 तक अनुभाग में संचालित समस्त बूचड़खाने,पशु पक्षी वध एवम् पर प्रतिबंधित लगवाने बाबत श्री महावीर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी डौन्डी लोहारा के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे अपील किया गया, दिनांक 15 अगस्त 2020 से जैन धर्म का आध्यात्मिक महापर्व पर्युषण की शुरुआत हो रही है जोकि 24 अगस्त 2020 तक चलेगी इस अवसर पर अधिक से अधिक धर्म ध्यान त्याग एवं जीवो के प्रति सद्भावना एवं जीव दया का कार्य किया जाता है इस संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया है कि इस अवसर पर पशु वध बूचड़खाने एवं मांस बिक्री इत्यादि पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही इस संदर्भ में अखिल भारतीय पशु कल्याण बोर्ड भारत सरकार ने भी आदेश पारित किया है जिसकी प्रतिलिपि ज्ञापन के साथ संलग्न करके दी गई है और इन पर पालन करने के लिए निवेदन किया गया है, इसकी कॉपी  नगर पालिका अध्यक्ष को भी दिया गया ताकि इसका पालन करके अधिक से अधिक जियो की रक्षा हो सके इस अवसर ज्ञापन देने गौतम बाफना क्रांति जैन सुमित जैन अंकित जैन अमित ढ़ेलडिया गुलाब जैन मनीष जैन आदि लोग उपस्थित थे |