अनुपमा चौक पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता, जिन कारणों से पुल को तोड़ कर नया बनाया जा रहा वह कारण अभी भी यथावत

0
79

नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि पुराना पुल जो अनुपमा टॉकीज चौक पर स्थित थी इस पुलिया के अंदर से पेयजल की पाइप लाइन बीएसएनल व अन्य कंपनियों के फाइबर केबल की वजह से अंदर कचरा फसता था निगम मजदूर नाली में उतर कर बड़ी मुश्किलों से कचरे को साफ करते थे तब पानी की निकासी होती थी बरसात के दिनों में इन्हीं पाइपों से अवरुद्ध उत्पन्न होने से बारिश का पानी सड़कों में आता था कचरा पूरा बाहर निकल आता था जिससे आम जनमानस को असुविधा होती थी इन्हीं कारणों से लंबे समय से हमारी मांग थी कि यहां पुलिया का निर्माण हो और पुलिया निर्माण के समय इन बातों का पूरी तरह ध्यान रखा जाए की पुलिया के अंदर किसी प्रकार का पाइप/ फाइबर केबल या अन्य कोई क्रॉसिंग ना हो जिससे पानी निकासी में कोई बाधा ना हो और आम दिनों में या बारिश में पानी पुलिया के अंदर से पानी आसानी से निकल सके ।

सुरेश गुप्ता ने बताया कि जिस दिन पुलिया की खुदाई हो रही थी उसी दिन पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारी सिंह जी एवं इंजीनियर से लेकर सब इंजीनियर तक को बताया गया कि पुलिया के अंदर क्रॉसिंग पाइप एक भी ना हो और अधिकारियों ने आश्वस्त किया था की जो भी क्रॉसिंग पाइप होगी उसे नीचे या ऊपर कर दिया जाएगा जिससे पूर्व में जो समस्याएं हुई है व आने वाले समय में ना हो और जनता को इसका लाभ मिल सके।

सुरेश गुप्ता ने बताया के कल जब यह देखा गया की बीएसएनएल और रिलायंस का फाइबर केबल को नहीं हटाया गया है और यह फाइबर केबल बेड लेबल से 1 फीट की ऊंचाई में आ रहा है तो कल तत्काल उन्होंने दूरभाष के माध्यम से पीडब्ल्यूडी एसडीओ, सब इंजीनियर और निर्माण एजेंसी से बात कर तत्काल इस कार्य को रोक कर पहले फाइबर केबल को हटाया जाए। लाखों रुपए खर्च कर जो सुविधा आमजन को देने हेतु पुलिया का निर्माण किया जा रहा है यह फाइबर केबल को हटाए बगैर निर्माण करने का कोई औचित्य नहीं है भविष्य में यह परेशानी यथावत बनी रहेगी पब्लिक के पैसे का दुरुपयोग है सुरेश गुप्ता ने यह आरोप लगाते हुए कहा की क्या सिर्फ पैसे खर्च कर कमीशन के लिए कार्य कराया जा रहा है |

सुरेश गुप्ता ने मांग की है पुलिया की ढलाई को तत्काल रोका जाए और यह फाइबर केबल को नीचे या ऊपर किया जाए अन्यथा आम जनता के साथ इस निर्माण कार्य को रोका जाएगा और जनहित के पैसे का होने वाले दुरुपयोग से शहर की जनता को अवगत कराया जाएगा इस निरीक्षण के दौरान रोशन झा प्रेम आचार्य सूर्य भूषण सिंह अमर झा सतीश बाजपेई प्रेम यादव उपस्थित थे |