खूंटपदर खेल मेला में सम्मिलित हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
52

क्रिकेट एवं वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हो खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

क्रिकेट प्रतियोगिता में सिवनागुडा विजेता तथा खूंटपदर रहा उप विजेता तथा वालीबाल प्रतियोगिता में चिलकुटी विजेता तथा खूंटपदर रहा उप विजेता

एन एम डी सी के सी एस आर मद से खेल मेले के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदान की थी एक लाख रुपए

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत खूंटपदर के खेल मेला में शामिल हुए एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए नगरनार स्टील प्लांट के प्रभावित ग्रामों में एन एम डी सी के सी एस आर मद से एक एक लाख रुपए प्रदान की गई है जिससे की यहां के खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा सके आज हमारी सरकार में बस्तर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है क्रिकेट के लिए जहां गांधी मैदान ( हाथा ग्राउंड ) का जीर्णोद्धार किया गया है वहीं फुटबॉल के लिए सिटी ग्राउंड को निखारने का काम किया गया है एथलेटिक्स के लिए इंदिरा प्रियदर्शिनी मैदान को संवारा गया है तो तीरंदाजी के लिए शहीद गुंडाधूर तीरंदाजी एकेडमी की स्थापना की जा रही है जिसमें की विश्व स्तरीय तीरंदाज बनाने की क्षमता होगी इसके अलावा पंडरीपानी में एक नये ग्राउंड पर कार्य किया जा रहा है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की ….

” ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है “
” जिंदगी खेल है इसे खेलना जरूरी है “

उन्होंने विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उप विजेता टीमों को और परिश्रम कर आने वाले दिनों में विजय होने के लिए प्रेरित किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ छत्तीसगढ़ कृषि विकास परिषद के सदस्य ‌जानकी राम सेठिया, वरिष्ठ नेता सीताराम सेठिया, सरपंच खूंटपदर रायबाली नाग,उप सरपंच दशरथ नाग, शिरो नाग,सुकुलधर बघेल,सुकरू बघेल,बुदरू नाग, लखेश्वर बघेल, मनीराम बघेल,सोभा, श्रीराम नाग,रामू सूर्यवंशी,जयमन बघेल, श्रीमती हेमा बघेल, लक्ष्मी बघेल,नीलावती नाग,डुपुता नाग, तुलाराम नाग,प्राण नाग,रुपाय पटेल,गनेशर नाग,कपूरचंद पटेल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सेठिया, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव संजय नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे |