भारतीय जनता पार्टी मंडल गुंडरदेही के अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित कांग्रेसी टूलकिट को लेकर कांग्रेस को आड़े- हाथों लिया और मांग की है विवादित टूल किट की जांच की जाए , अगर दोष साबित हो तो कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाय। कथित कांग्रेसी टूलकीट को लेकर है दुष्यंत सोनवानी ने बताया की सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने और दुनिया में भारत की छवि बिगाड़ने का षड्यंत्र हैं। देश के मान-सम्मान के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
केंद्र में अगर कांग्रेस को सत्ता चाहिए तो जनमुद्दों पर कार्य करें ,केंद्र सरकार को निशान बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने का षड्यंत्र ना करें। मंडल अध्यक्ष ने मांग कि अंतरराष्ट्रीय साजिश का पता लगाने के लिए जांच NIA करे, अगर दोष साबित हो तो कांग्रेस की मान्यता रद्द हो।कांग्रेस ने इस बाबत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए हैं,जिसे दुष्यंत सोनवानी ने बदले की करवाई व शर्मनाक बताया।