कलेक्टर के आश्वासन के बाद व्यापारियों का प्रदर्शन स्थगित

0
280

जगदलपुर-लॉक डाउन के विरोध में मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति द्वारा प्रदर्शन को बस्तर कलेक्टर के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है ज्ञात हो कि व्यापारियों ने पूर्व में जिला प्रशासन व विधायक रेखचन्द जैन से मिलकर यह आग्रह किया था कि उन्हें सीमित समय के लिए व्यापार करनी की अनुमति मिले पर उनकी मांग पूरी न होने पर मुख्य मार्ग कल्याण समिति के सदस्यों ने लॉक डाउन के विरोध में अपने अपने दुकान के सामने सांकेतिक प्रदर्शन का फैसला लिया था।विरोध को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने एक बार फिर से व्यापारियों की समस्याओं को सुना व उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा जिसके बाद समिति ने प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया है।

मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति एक अध्यक्ष दिनेश दिनेश सराफ ने बताया कि व्यापारी वर्ग इस कोरोना महामारी कि लड़ाई में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाते आया है पर वर्तमान परिस्थिती में व्यापारियों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द व्यापारियों को कुछ समय के लिए व्यापार करनी की अनुमति देकर राहत प्रदान करना चाहिए उन्होंने ने बताया कि समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर महोदय को आज फिर से अपनी समस्याओं से अवगत कराया और कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है जिसके चलते समिति ने आज के प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg