एनएमडीसी परियोजना एवं नगरवासियों के बीच वार्ता हुई विफल, नगर में धूल से परेशान लोगो द्वारा चक्का जाम का मामला

0
112

किरंदुल – नगर में धूल से परेशान लोगों ने कल हैवी सेक्शन के सामने मेन रोड में चक्का जाम कर दिया था। उनकी मांग थी शहर के बीचो बीच जो हाईवा गाड़ियां चल रही है, उसे तत्काल बंद किया जाये। इसकी वजह से पूरे नगर में धूल ही धूल दिखाई दे रहा है। 3 घंटे चली इस आंदोलन के बाद एनएमडीसी परियोजना के अधिकारियों ने आकर आश्वासन दिया की आपके साथ एक बैठक रखना चाहते हैं, जिसमें आपस में बातचीत कर समस्या का समाधान निकालेंगे। तत्पश्चात लोगो द्वारा उस मार्ग को बहाल किया गया। तथा 4:00 बजे प्रबंधन व नगरवासियों की बैठक परियोजना कार्यालय में हुई। ल परंतु लंबी बातचीत बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। परियोजना ने नगर वासियों को कई ऑफर दिए जिसमें मार्च महीने तक गाड़ियां चलने की अनुमति, गाड़ियों का परिवहन रात्रि काल में किया जाएगा। ऐसे अन्य कई सुझाव परियोजना द्वारा दिए गए परंतु नगर वासी एक ही बात पर डटे रहे की गाड़ी रात में चले या दिन में धूल तो उड़ेगी ही। जब तक गाड़ियां बंद नहीं होती इसका समाधान नहीं हो सकता।

अंत में सभी बैठक से उठकर चले गए और उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि यदि हाईवा पुनः चलाई जाएगी तो आंदोलन और उग्र होगा। जिससे परियोजना का उत्पादन एवं लौह अयस्क के ट्रांसपोर्टिंग पर असर पड़ेगा। आज के इस बैठक में आज के इस बैठक में एस के एम एस के सचिव राजेश संधू अध्यक्ष के साजी, कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर सितापराव, संगठन सचिव नोमेश्वर राव, वेंकटेश्वर राव, दिलीप सिंह, कृष्णा, देवेंद्र कटारिया, सुमित धर, उपेंद्र त्रिपाठी, नोकिया, दामोदर नाग तथा प्रबंधन की ओर से राजा कुमार (महाप्रबंधक प्लांट) धर्मेंद्र सिन्हा (सहायक महाप्रबंधक कार्मिक) अभिजीत घोष (सहायक महाप्रबंधक कार्मिक) एस.आर.के. राव (उप महाप्रबंधक सिविल) भारती (प्रबंधक भूविज्ञान) उपस्थित थे।