बालोद जिला में कोरोना महामारी अपना विकराल रूप धारण कर रही है उपलब्ध संसाधन पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम अच्छा लडाई लड़ने का प्रयत्न कर रही है परंतु संसाधनों की कमी के कारण हमें हमारे कार्यो का बेहतर प्रमाण प्राप्त नहीं हो रहा है | प्रदेश मंत्री भाजपा ने कहा कि जिला खनिज न्यास निधि से 42 करोड रूपए प्रति वर्ष प्राप्त होता है केन्द्र सरकार के एक पत्र जारी कर 30 प्रतिशत राशि कोरोना के प्रबंधन में खर्च करने की अनुमति दे दी है अत: बालोद जिला में बेहतर स्वास्थ्य सविधाओं के लिए निम्नलिखित कार्यों को जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृति प्रदान करने की मांग की । जिसमे जिला चिकित्सालय बालोद में सीटी
स्कैन मशीन अति शीघ्र आवश्यकता खरीदी करें । जिला चिकित्सालय बालोद में 15 नग वेंटीलेटर की आवश्यकता की पूर्ति की जाए । दल्लीराजहरा, डौण्डी, गुरूर, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही में 5-5 नग वैंटीलेटर लगाया जाए । जिला चिकित्सालय में रेमडीसीवी इंजेक्शन 3000 नग की पूर्ति की जाए । जिला चिकित्सालय में 2 एम्बूलेंस ड्रायवर की आवश्यकता है जिनकी अतिशीघ्र भर्ती की जाए । जिला चिकित्सालय में 1 नग अतिरिक्त शव वाहन की व्यवस्था करें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी को तत्काल आवश्यकता के अनुरूप डीएमएफ फंड से राशि उपलब्ध कराया जाए। कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 5 करोड़ रूपए की व्यवस्था कराई जाए।