मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने जिला कलेक्टर से जिले में कोरोना महामारी लॉकडाउन की वजह से किसानों को विभिन्न दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधि होने के नाते समस्याओं का निराकरण करने की मांग की जिसमे ग्रीष्मकालीन धान फसल काटने हेतु हारवेस्टर ट्रेक्टर चलाने हेतु डीजल आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए एवं रिपेयरिंग पार्ट्स व गैरेज दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। धान व सब्जी के फसलों में मौसम परिवर्तन की वजह से ज्यादा बिमारी लग रही है। समय में सुरक्षित बचाव की आवश्यकता है
कीटनाशक दुकान को एक निर्धारित समय पर खोलने की अनुमति प्रदान करे। 3. दुध व्यवसायी किसान के दूध को 21 अप्रैल से गंगा मैय्या दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति मर्यादित बालोद पंजीयन क्रमांक 87 दूध गंगा द्वारा किसानों को दूध का भूगतान 35 रूपए के स्थान पर 24 रूपए पर खरीदा जा रहा है जिससे किसानों को पूरा नुकसान हो रहा है अतः 35 रूपए की राशि दिलाई जाए. 4. किसानो को दूध बिक्री का पैसा बैंक के माध्यम से मिलता है उन्हे किसानो के खाते में अतिशीघ्र डाला जाए ताकि समय पर आवश्यकता के अनुसार आहरण किया जाए।