कुसुमकसा __आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुसुमकसा पं क्र 1412 के धान खरीदी केंद्र शिकारीटोला में शासन द्वारा प्राधिकृत (अध्यक्ष) पद पर नियुक्त योगेंद्र कुमार सिन्हा “गांधी” ने पदभार ग्रहण किया ,इस अवसर पर हितेश साहू प्राधिकृत (अध्यक्ष) आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुजरा ,हितेश गुप्ता,संतोष जैन ,टिकेंद्र साहू,कमल कृष्णकांत साहू,मोतीलाल कुचेरिया, मितेंद्र वैष्णव मंचस्थ थे
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना कर तथा छत्तीसगढ़ राजकीय गीत गाकर शुभारंभ किया गया , तदपश्चात नवनियुक्त प्राधिकृत (अध्यक्ष) योगेंद्र कुमार सिन्हा का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर व तिलक लगाकर किया गया साथ ही मंचस्थ अतिथियों का भी पुष्प गुच्छ व तिलक लगाकर स्वागत किया गया,
पदभार ग्रहण कर नवनियुक्त प्राधिकृत (अध्यक्ष) योगेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा की छत्तीसगढ़ की भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार किसानों का एक एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए किए गए वादा को निभा रही है , भाजपा के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से मुझे समिति में प्राधिकृत (अध्यक्ष) बनाया गया है ,धान खरीदी केंद्र में किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखने की बात कही ,
इस अवसर पर भीखम लाल साहू समिति प्रबंधक ,झग्गूराम पिस्दा,मोहन राव ,रवि भंडारी,योगराज साहू , चेतन भुआर्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ,चोवादास मानिकपुरी ,चंद्रभान सिनेंद्र ,कृपाराम कोठारी , फकीरा राम सिन्हा ,घासीराम ,विनोद कुमार बलेंद्र ,भूषण कुमार नायक ,सहित किसान उपस्थित थे ,
कार्यक्रम का संचालन चेतन भुआर्य ने व आभार व्यक्त भीखमलाल साहू ने किया
योगेंद्र कुमार सिन्हा की नियुक्ति छत्तीसगढ़ऑल सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43_ख के उपनियम 4(क) के प्रावधानुसार गठित कमेटी द्वारा 14_11_2024 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुसुमकसा जिला बालोद प. क्रं 1412 के बोर्ड शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति योगेंद्र कुमार सिन्हा को प्राधिकृत किए जाने की अनुशंसा की गई थी उक्त अनुशंसा के परिपेक्ष्य में राजेंद्र प्रसाद राठिया उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बालोद के 14 जनवरी के आदेशानुसार योगेंद्र कुमार सिन्हा ग्राम कुसुमकसा का आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुसुमकसा बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए प्राधिकृत किया गया है