छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 12 को ज्ञापन तथा 28 व 29 को काली पट्टी लगाकर काम करेंगे कर्मचारी

0
159

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभागीय संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव तथा संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा जिला बस्तर संयोजक आर डी तिवारी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता और सातवां वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा 12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने एवं 28 और 29 जनवरी 2022 को अवकाश लेकर पूर्व में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था । प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा व अन्य प्रांतीय पदाधिकारी ने आपातकालीन बैठक आहूत कर निर्णय लिया है कि कर्मचारी अधिकारी के हितों को ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी को प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालय में फेडरेशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर व एसडीएम को सौंपेंगे। इसी के साथ 28 व 29 जनवरी 2022 को सभी कर्मचारी अधिकारी मौलिक अधिकार हनन के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं दिनांक 28 जनवरी से 31 जनवरी तक @bhupeshbaghel पर सभी कर्मचारी अधिकारी एक ट्वीट “हमें चाहिए न्याय केंद्र के समान” (31% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता ) मुख्यमंत्री जी को करेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg