बस्तर सांसद दीपक बैज एवं विधायक वैवाहिक कार्यक्रम के अवसर पर भैरमगढ़ पहुंचे

0
188

बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा व विधायक विक्रम मंडावी पहुंचे भैरमगढ़ युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह के पुत्री मोनिका के विवाह के अवसर पर बधाई एवम शुभकानाएं स्वरूप आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम,शकील अहमद,लालू राठौड़, राजकुमार तामो, महेश कश्यप, सुलोचना कर्मा,प्रवीण राणा,मनोज मालवीय,राजा, मन्नू वर्गीस एवम अन्य उपस्थित रहे।