सुकमा – छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार को फोर्स के ज्वाइंट कैंप पर हमला कर दिया।

0
745

बीजापुर: मुठभेड़ पर बस्तर आईजी पी सुंदर राज का बयान

एकाएक हमला देख इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस गोलीबारी की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई।

यहां ग्रामीण पिछले तीन दिन से कैंप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने करते हुए उन्होंने बताया कि फायरिंग में मारे गए लोगों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती इलाके सिलेगर में सुरक्षाबलों का ज्वाइंट कैंप शुरू हो रहा है। इसमें CRPF, STF और DRG के जवान रहेंगे। दोनों जिलों के 15 गांव के ग्रामीण 14 मई से वहां एकत्र हैं और कैंप का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने मारपीट और नक्सली मामलों में फंसाने का पुलिस पर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान अचानक से नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

IG बस्तर सुंदरराज पी. ने बताया कि मारे गए तीन पुरुषों के शव बरामद किए हैं, अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर और फोर्स भेजी गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

अभी ऑपरेशन चल रहा है, इसके रुकने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।