कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बुलावे पर पहुँचे 14 पार्टियों के साँसद…

0
229

बस्तर साँसद दीपक बैज भी रहे नाश्ते में मौजूद…

मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा हेतु राहुल गांधी ने ब्रेकफास्ट पर मीटिंग बुलाई।

केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा कर राहुल गांधी के साथ साँसद बस्तर दीपक बैज भी ब्रेकफास्ट पर रहे मौजूद ।

पेगासस जासूसी कांड और किसान आंदोलन को लेकर संसद में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस विपक्ष के सांसदों को एकजुट करने की कोशिश में है। इसी सिलसिले में विपक्षी एकता को और मजबूत करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं को कांस्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर आमंत्रित किया।

बैठक के दौरान राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘हमें इस ​आवाज(लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी।दरअसल, दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी के बुलावे पर पेगासस कांड से किसानों के आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दल सियासी चर्चा कर रहे हैं। इस ब्रेकफास्ट मीटिंग में राजद, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, जेएमएम, सीपीआईएम समेत अन्य कई दलों के नेता शामिल हुए हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg