तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा द्वारा आयोजित भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव एवं निशुल्क आदर्श विवाह के कार्यक्रम में आज सुबह कर्मा मन्दिर गांधी चौक से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें तहसील साहू संघ, कर्मा महिला समिति, तहसील साहू युवा मंच के समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए। लगभग 1 किलोमीटर लंबी यात्रा बाजे गाजे तथा राउत नृत्य के साथ निकली, जिसमें समाज के सभी वर्गों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। यह यात्रा मां कर्मा मंदिर से निकलकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए साहू सदन बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद समस्त बाराती तथा मेहमानों को ससम्मान साथ लेकर मां कर्मा मंदिर प्रांगण हेतु प्रस्थान किए।
अब दोपहर में कर्मा मंदिर प्रांगण में बारातियों का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और चार जोड़ों का निशुल्क आदर्श विवाह संपन्न किया जावेगा। दोपहर 3:00 बजे कर्मा मंदिर प्रांगण में अतिथियों द्वारा नवविवाहित दंपत्तियों को आशीष भेंट कर सभा को संबोधित किया जाएगा। अंत में संध्या 7 बजे से प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री आरू साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें