Breaking डौंडी थाना क्षेत्र में लाख रुपये के आभूषण चोरी करने वाले चोर को डौंडी पुलिस ने 6 घंटे के अन्दर धरदबोचा

0
907

डौंडी – डौंडी थाना क्षेत्र ग्राम गुदुम में लाखों रुपये का आभूषण चोरी करने वाले चोर को डौंडी पुलिस ने 6 घंटे के अन्दर धरदबोचा | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुदूम के निवासी प्यारी राम पिता स्व. मेहर सिंग बेलोदिया 01.11.2020 के रात्रि खाना खाकर अपने घर के कमरा में तथा इसकी पत्नी दूसरे कमरा में सोयी थी कि रात्रि 11.50 बजे प्यारी राम शौच करने उठा तो उसके कमरे के आलमारी में रखे अपनी पत्नि व दोनो बहु के सोना चादी के नये पुराने

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

आभूषण के डिब्बा व कागजात रसीद नीचे जमीन में तितर बितर बिखेर दिये थे जिसे प्यारी राम द्वारा चेक करने पर 1) 4 जोडी चादी का पायल 2) 4 जोडी चांदी की बिछया 3.)1 जोडी चादी का चूडा 4.) 1 नग चांदी की चाबी गुच्छा 5.) 6 नग सोने का गेहूदाना 6.) 7 नग सोने का लाकेट पत्ती 7.) 1 नग सोने की रानी हार 8.) नगदी रकम 13 हजार कुल रकम 1,28,780.00 के आभूषण अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

घटना के दुसरे दिन प्यारी राम द्वारा थाना डौण्डी में जाकर अज्ञात चोर के खिलाफ घर में आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके पश्चात् पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 157/20 धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया | उसके बाद वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा को सूचित कर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना डौण्डी के थाना प्रभारी अनिल ठाकुर, सउनि अरविंद साह, आर. दमन वर्मा, खिलावन सिन्हा, राकेश यादव को टीम गठित कर प्यारी राम के द्वारा बताये अनुसार यह 5-6 माह से नवनिर्मित भवन निर्माण कराये जा

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

रहा है तथा प्लास्टर के कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार रमतु व मिस्त्री पवन दोनों ग्राम ढोरीठेमा थाना डौण्डी जो ठेके पर काम लिया था जो कल दिनांक 01.11.2020 को काम खत्म होने के बाद ठेकेदार रमतु अपने घर चला गया पर दूसरा व्यक्ति पवन कोसमा पिता नरेश कोसमा उम्र 29 साल खाना खाकर ग्राम गुदुम में देर रात तक घुम रहा था कि संदेह के आधार पर जब उससे पुछताछ की गई तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी पवन कोसमा पिता नरेश कोसमा उम्र 29 साल ढोरीठेमा से धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम कथन

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

लिया गया जिन्होंने घटना दिनांक 01.11.20 के दरम्थिानी रात्रि में प्यारी राम के घर से 1) 4 जोडी चांदी का पायल 2)  4 जोडी चांदी की बिछ्या 3.) 1 जोडी चांदी का चूडा 4) 1 नग चांदी की चाबी गुच्छा 5) 6 नग सोने का गेहूदाना 6.) 7 नग सोने का लाकेट पत्ती 7.) 1 नग सोने की रानी हार 8.) नगदी रकम 13 हजार कुल रकम 1,28,780.00 को चोरी कर प्यारी राम के घर के सामने ही रेत के ढेर में छिपा कर रख दिया था जिसे आरोपी द्वारा बताये जाने पर उक्त आभूषण को बरामद किया गया आरोपी को दिनांक 02.11.20 के 3.20 बजे गिर. कर ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी अनिल ठाकुर, सउनि अरविंद साहू आर. दमन वर्मा, खिलावन सिन्हा, राकेश यादव का सहराहनीय योगदान रहा।