संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रयागराज के चक रघुनाथ एवं चकदोंदी में बूथ स्तर की बैठक ली

0
105

मजबूत बूथ ही मजबूत सरकार बनाने में सहायक होगा – रेखचंद जैन

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 07 चक रघुनाथ एवं वार्ड क्रमांक 30 चकदोंदी में बूथ लेवल के पदाधिकारियों की बैठक लेकर बूथ मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कहा की मजबूत बूथ ही मजबूत सरकार बनाने में सहायक होगी अतः छोटे से लेकर बड़े तक सभी नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर हर बूथ को मजबूत करने में लग जाएं यदि हर नेता और कार्यकर्ता केवल अपने बूथ को ही मजबूत करने में लग जाए तो हमारी सरकार आने से कोई रोक नहीं सकता है हमने भी छत्तीसगढ़ में भाजपा के पंद्रह साल के शासन को केवल बूथ मैनेजमेंट के दम पर ही हराने में कामयाब हो पाए हैं इसी तरह आप भी उतर प्रदेश में इस अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बूथ स्तर तक पहुंच कर कार्य करें |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा बस्तर जिला इंटुक के अध्यक्ष विजय सिंह वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा, जावेद ऊर्फी, अंजुम नाज,नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव,अनूप त्रिपाठी, सुशील मिश्रा,दिव्य जायसवाल,अशोक सोनी, शत्रुघ्न भारती, शिवशंकर मिश्रा, नफीस अनबर, सुनील रावत, नूरमोहम्मद, छोटे मियां,फिरोज आलम सहित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg