लापरवाह प्राचार्य अटैच क्या मामले में होगी जांच बुरुंदववाड़ा में बच्चें की चार दिन पहले हुई थी मौत

0
40


जगदलपुर।बुरुंदवाड़ा स्कूल के बच्चे की गड्डे में डुबकर हुई मौत के मामले में स्कूल प्राचार्य शालिनी राव पर कार्यवाही करते हुए ब्लाक कार्यालय में अटैच कर दिया गया है लेकिन विभागीय जांच होगी या उपकृत किया जायेगा उसको लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने जारी किया है जिसके कारण आदेश ही सवाल के घेरे में है। जगदलपूर खंड शिक्षा कार्यालय अधीनस्थ प्राथमिक विद्यालय बुरुंदवाड़ा सेमरा के एक बच्चे की 12 सितम्बर 2022 को एक गड्डे में डुबकर मौत हो गई थी।

यह वाक्या तब घटित हुई जब सोमवार को दोपहर भोजन अवकाश के दौरान चंद्रशेखर बिसाई बिना बताए मुरुम गड्डे में गया और वहां उसकी मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद बुरुंदवाड़ा ग्राम में ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा सिधे तौर पर प्राचार्य राव व शिक्षिका आचार्य पर कार्यवाही की मांग करते रहे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रधान ने मामले को दबाते हुए सिर्फ निलंबन की कार्यवाही का आदेश जारी हुआ जबकि इस मामले में विभागीय जांच अधिकारियों की टीम गठित करना था वह नहीं हो पाया जिसके कारण अब जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं कटघरे में खड़ी हो गई है।