उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी – पंच, सरपंच और ग्रामवासी कलेक्टर से मिले

0
136

जगदलपुर – गांव की ऐतिहासिक मंदिरों की जमीनों पर कब्जा तथा किसानों की जमीनों को औने पौने दाम पर खरीद कर शहर के भू-माफियाओं को बेचने वाले उप सरपंच के खिलाफ माड़पाल के निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में उप सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने बड़ी संख्या में ग्रामीण,पंच,सरपंच आज कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर रजत बंसल से मिलकर तत्काल उपसरपंच कैलाश नेताओं को पद से हटाने की मांग की. कलेक्टर बस्तर ने पंच सरपंच और ग्रामीणों की बातें सुनकर तत्काल उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.वहीँ भू माफियाओं के साथ मिलकर ग्राम माड़पाल की जमीनों को विक्रय करने वाले पटवारी भुवन पांडे के खिलाफ भी ग्राम वासियों ने शिकायत की है इस पर भी कलेक्टर रजत बंसल ने एसडीएम दिनेश नाग को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं दरसअल ग्राम पंचायत माड़पाल के उपसरपंच कैलाश नेताम ग्राम की समस्त सरकारी भूमि जिमसें वर्षो पुरानी मन्दिर की जमीनें भी शामिल है को भू माफियाओं को बेच रहा है.इसकी कईयों शिकायत हुई है परंतु आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नही हुई.ग्राम माड़पाल की सरपंच वंदना नाग,पंच रोजमनी ध्रुव,अंजली यादव,लक्ष्मी,धनाय,फ़ारसु,श्याम सुंदर,नरसिंह बघेल ग्राम पटेल भानुप्रताप,मुरलीधर ,महेश सहारे,जगन्नार्थ मानिकपुरी और अन्य ग्रामीणों ने बताया की कैलाश नेताम आये दिन ग्रामवासियों को परेशान करना,उनके जमीनों का पट्टा आदि जबरदस्ती लेना तथा शहर के भू माफियाओं और पटवारी भुवन पांडे के साथ साठगांठ कर जमीनों को दबाव बना कर विक्रय करने का काम कराता है इसे लेकर ग्रामवासी काफी परेशान है.जमीनें नहीं बेचने पर कैलाश नेताम ग्रामवासियों को धमकाना तथा कभी भी किसी हथापाई पर उतर आता है इतना ही नही शहर के असामाजिक तत्वों को गाँव मे लाकर लोगो को डराते धमकाने और मारपीट करने का काम भी कर रहा है.ग्राम की वर्षो पुरानी मंदिर भूमि में जबरदस्ती पीछे अवैध प्लॉटिंग करने के उदेश्य से सड़क बना रहा था जिसका विरोध करने पर गांव वालों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करवाया था.ग्रामवासियों का कहना है की कैलाश नेताम को उपसरपंच गांव की तरक्की के लिये चुना गया है पर वह ग्राम को विनाश करने में तुला हुआ है.शहर के अधिकस्तर भू माफियाओं स्टील प्लांट के चलते ग्राम माड़पाल में जमीनें खरीद रहें है और उनका साथ उपसरपंच दे रहा है किसानों को डरा धमका कर कीमती जमीनों को सस्ते भाव खरीद कर ऊँचे दामों में बेच रहा है. कलेक्टोरेट आये ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिल कर तत्तकाल उपसरपंच कैलाश नेताम को पद से हटाने की मांग की है.कलेक्टर रजत बंसल से ग्रामीणों की बातें सुनकर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है |

कलेक्टोरेट आये ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिल कर ग्राम माडपाल में पदस्त पटवारी भुवन पांडे को हटाने भी आवेदन दिया है.ग्रामीणों का आरोप है की शहर के भू माफियाओ के साथ मिलकर गांव की निजी तथा सरकारी जमीनों को विक्रय करने में सारे नियम कायदे ताक में रख दिया है.आये दिन पटवारी कार्यालय में भू माफियाओ का जमावाड़ा देखा जाता है.नगरनार स्टील प्लांट के चलते यहां जमींनों की कीमत आसमान छू रही है इसी के मद्देनजर पटवारी भू माफियाओ के साथ मिल कर किसानों की जमीन औने पौने भाव में बिकवा रहा है और खुद भी लाखों कमा रहा है,जो किसान जमीन नहीं बेचना चाहता उसे उसकी जमीन को सरकारी घोषित करने की धमकी देकर जबरदस्ती बिकवाने का काम भी कर रहा है.मना करने पर शहर के भू माफियाओ और गुंडों को बुलाकार मारपीट भी करवाता है.जमीन सबंधी कार्य के लिये पटवारी श्री भुवन पांडे के पास जाने पर काम के बदले पैसों की मांग भी करता है.ग्राम माड़पाल के जालंधर,नीलांबर कश्यप,मयाराम,रामफेर यादव,मोहनलाल,मुरली मनोहर,खगेस्वर खुदराम,जुगल नाईक और अन्य रहवासियों ने बताया की ग्रामवासी पटवारी के क्रियाकलापों से काफी परेशान है.भुवन पांडे का तबादल दूसरी जगह हो गया था मगर पैसे के लोभ में अपना तबादला रुकवा कर पुनः माड़पाल में कब्जा जमाया हुआ है.ग्राम की कई जमीनों को सरकारी दस्तावेज में अहस्तानांत्रित कर दिया है ताकि कोई किसान जरूरत पड़ने पर उसे विक्रय ना कर सके और उक्त जमीनों को वे अपने सहयोगी भू माफियाओ की मदद से ऊचे दाम पर विक्रय कर सके.पटवारी भुवन पांडे को हल्का पटवारी से हटाने ग्राम वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा है.कलेक्टर बंसल ने ग्रामीणों की बातें सुन एसडीएम दिनेश नाग पर फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिये है.कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान सरपंच,पंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.